Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में लगातार घट रहे कोविड केस, लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक

दिल्ली में लगातार घट रहे कोविड केस, लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक

दिल्ली में 1 मई से लगातार कोरोना वायरस के केसों में कमी देखी जा रही है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
दिल्ली में कोरोना के केस लगातार घटे, लेकिन मौत के आंकड़ें चिंताजनक
i
दिल्ली में कोरोना के केस लगातार घटे, लेकिन मौत के आंकड़ें चिंताजनक
(फोटो: AP)

advertisement

दिल्ली में कोविड-19 महामारी के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोजाना 20 से 25 हजार मामले सामने आ रहे थे और पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ हुआ था, लेकिन अब कोविड केसों में गिरावट के साथ-साथ पॉजिटिविटी भी घट रहा है. 9 मई को दिल्ली में कोरोना के 13,336 नए मामले सामने आए और कोविड से 273 लोगों की मौत हो गई.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी पिछले कुछ दिनों में घटा है. वहीं 10 मई से दिल्ली मेट्रो सेवा का परिचालन भी बंद हो जाएगा.

दिल्ली में कोरोना केस घटे, पॉजिटिविटी रेट भी गिरा

कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है कि राजधानी में अब कोरोना केस दिन ब दिन कम होते दिख रहे हैं.

9 मई को दिल्ली में कोरोना के 13336 नए मामले दर्ज हुए और 273 लोगों की मौत की हुई. वहीं 8 मई को यह आंकड़ा 17364 था, जबकि कोविड से मौतों की संख्या 332 थी. राहत की बात है कि 8 मई की तुलना में 9 मई को पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 23.34 प्रतिशत से 21.67 प्रतिशत हो गया है.

वहीं, दिल्ली में वैक्सीनेशन में भी तेजी आई है. 9 मई को 129142 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, जबकि 8 मई को टीकाकरण की यह संख्या 79800 थी. इसके अलावा 9 मई को 14738 लोग कोविड महामारी से रिकवर हुए. हालांकि यह संख्या 8 मई की तुलना में कम है, क्योंकि उस दिन कोरोना से 20160 लोग रिकवर हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1 मई से धीरे-धीरे हालात में सुधार के संकेत

  • दिल्ली में 1 मई को कोरोना के 25219 केस दर्ज हुए और 412 लोगों की मौत हो गई. इस दिन पॉजिटिविटी रेट 31.61 फीसदी था.
  • 2 मई को कोविड के नए मामले कम होकर 20394 हो गए. हालांकि मौत के आंकड़े में मामूली कमी आई और 407 लोगों को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी. इस दिन पॉजिटिविटी रेट कम होकर 28.33 प्रतिशत रहा.
  • 3 मई को दिल्ली में कोरोना के केसों में और गिरावट देखने को मिली और 18043 मामले सामने आए. लेकिन मौत के आंकड़ा बढ़कर 448 तक जा पहुंचा. इस दिन पॉजिटिविटी रेट 29.56 प्रतिशत था.
  • 4 मई को दिल्ली में कोविड के कुल 19953 मामले दर्ज हुए और 338 लोगों की मौत हो गई. साथ ही पॉजिटिविटी रेट गिरकर 26.73 हो गया.
  • 5 मई को कोरोना के 20960 नए केस सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट मामूली गिरावट के साथ 26.73 प्रतिशत रहा.
  • 6 मई को कोरोना के 19133 मामले सामने आए और 335 लोगों की मौत हुई लेकिन पॉजिटिविटी रेट गिरकर 24.29 फीसदी तक आ पहुंचा.
  • 7 मई को कोविड के 19832 नए केस दर्ज हुए और 341 लोगों की मौत हो गई. जबकि पॉजिटिविटी रेट 24.92 फीसदी रहा.
  • 8 मई को कोरोना के 17364 नए केस आए और 332 लोगों की मौत हो गई. वहीं पॉजिटिविटी रेट 23.34 फीसदी रहा.

दिल्ली में 1 मई से लेकर 9 मई तक के आंकड़े दर्शाते हैं कि कोरोना के केसों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी सुधार हुआ है. लेकिन मौत के आंकड़े अभी चिंताजनक बने हुए हैं, क्योंकि इन 9 दिनों में कोरोना से होने वाली मौत का औसत करीब 300 से ऊपर रहा है.

फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 86232 एक्टिव केस हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT