Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: वैक्सीन का पहला डोज ले चुके MBBS छात्र की कोरोना से मौत

बिहार: वैक्सीन का पहला डोज ले चुके MBBS छात्र की कोरोना से मौत

एमबीबीएस 2016 सत्र के छात्र शुभेंदु कॉलेज के हॉस्टल में रहते थे.

आईएएनएस
राज्य
Published:
बिहार में कोरोना वायरस से MBBS छात्र की मौत, कई छात्र संक्रमित
i
बिहार में कोरोना वायरस से MBBS छात्र की मौत, कई छात्र संक्रमित
null

advertisement

बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में एक एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ से 10 छात्र कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. मृतक छात्र कोरोना टीका का पहला डोज ले चुका था. एनएमसीएच प्रबंधन ने बताया कि एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र शुभेंदु शेखर की मौत उनके गांव बेगूसराय के दहिया में हुई है. एमबीबीएस 2016 सत्र के छात्र शुभेंदु कॉलेज के हॉस्टल में रहते थे.

24 फरवरी को दिया था सैंपल

प्राचार्य डॉ. हीरा लाल महतो ने बताया कि शुभेंदु शेखर ने पिछले महीने 24 तारीख को सर्दी-खांसी से पीड़ित होने के बाद अपना आरटीपीसीआर सैंपल दिया था. उसके बाद वे अपने गांव चले गए. रविवार को उनकी रिपोर्ट पजिटिव आई. सोमवार की रात उनकी मौत की खबर यहां आई. उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके संपर्क में आए अन्य छात्रों की जांच करवाई गई. एनएमसीएच के एक डॉक्टर ने बताया कि, "यहां के आठ से 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं."

स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा है?

इधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार छात्र की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "कोई भी मौत दुखद होती है. किसी चिकित्सक या चिकित्सकर्मी की मौत होती है तो इससे समाज को काफी नुकसान होता है. कुछ अन्य मेडिकल छात्रों के भी कोरोना संक्रमित होने की बात कही गई है. विभाग इस पर नजर रखे हुए है."

उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है.

इधर, कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT