advertisement
देश में कोरोना की दूसरी लहर से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 3500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल सबसे ज्यादा केस हैं. लेकिन दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, सरकार जरूरी कदम उठा रही है.
महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार 2 अप्रैल को एक दिन में कोरोना के 3594 मामले सामने आए हैं. ये इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं.
दिल्ली में कोरोना के केसों में लगतार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते के आंकड़े ये दिखाते हैं
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बैठक की. बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, साथ ही उन्होंने लॉकडाउन लगाने की बात से भी इनकार कर दिया और केंद्र सरकार से वैक्सीनेश में छूट देने की अपील की.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीनेशन में छूट दे तो हम युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर सकते हैं. केंद्र सरकार को उम्र और बीमारियों वाले नियम को हटा देना चाहिए. जिससे सभी को कोरोना से निजात मिल सके. राज्य सरकारों को अपने स्तर पर वैक्सीनेशन की छूट दी जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)