Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बरेली:मजदूरों पर छिड़का गया केमिकल,प्रियंका बोलीं-बंद करो ये जुल्म

बरेली:मजदूरों पर छिड़का गया केमिकल,प्रियंका बोलीं-बंद करो ये जुल्म

प्रियंका ने योगी सरकार से कहा- मत कीजिए अमानवीय काम

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
प्रियंका ने योगी सरकार से कहा- मत कीजिए अमानवीय काम
i
प्रियंका ने योगी सरकार से कहा- मत कीजिए अमानवीय काम
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

देश में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर कर उत्तर प्रदेश सरकार से 'अमानवीय काम न करने की गुजारिश' की है.

प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘’यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए. मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं. उनको केमिकल डालकर इस तरह नहलाइए मत. इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे.’’ 

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच कई बड़ों शहरों से प्रवासी मजदूरों के पलायन की तस्वीरें आ रही हैं.

केंद्र सरकार ने इस पलायन के मद्देनजर 29 मार्च को देशभर में राज्य और जिलों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि उल्लंघनकर्ताओं को 14 दिन आइसोलेट रहना पड़ेगा.

दरअसल 21 दिवसीय लॉकडाउन के पांचवें दिन भी बड़े शहरों से प्रवासी कामगारों का पलायन जारी रहा. लॉकडाउन के बीच बहुत से कामगार बेरोजगार होने के बाद अपने गांव लौटना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,02:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT