देश में COVID-19 के 227 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस

कोरोनावायरस से जुड़े देश-दुनिया के सभी अपडेट यहां पढ़ें

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 7,55,590 से ज्यादा कन्फर्म केस

नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में 36,210 से ज्यादा मौत

COVID-19 से इटली में अब तक 11,590 से ज्यादा लोगों की गई जान

अमेरिका में करीब 3000 मौतें, 1,59,000 से ज्यादा लोग संक्रमित

भारत में 1251 कन्फर्म केस, 32 की मौत, 101 ठीक हुए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

लॉकडाउन: असम सरकार ने 72 लाख परिवारों के लिए की विशेष पैकेज की घोषणा

देशव्यापी लॉकडाउन से असम में भारी संख्या में लोगों के बेरोजगार होने की आशंका के चलते राज्य सरकार ने 72 लाख परिवारों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है. सरकार ने एक बैठक में निर्णय लिया कि बंद लागू होने के बावजूद तटबंध निर्माण, चाय बागान में कामकाज और खेती एक अप्रैल से शुरू की जाएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि निर्माण कार्य से जुड़े कुल दो लाख 78 हजार पंजीकृत मजदूर और सभी परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते हैं उन्हें सरकार से एक हजार रुपये की एकमुश्त सहायता मिलेगी.

निजामुद्दीन धार्मिक सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए तुरंत COVID19 टेस्ट के आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 18 जिलों के सीनियर पुलिस अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है कि वे दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए तुरंत COVID19 टेस्ट करवाने की व्यवस्था करें. और उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराएं, जिनका टेस्ट पॉजिटिव आए.

हिमाचल: क्वॉरेंटीन किए गए लोगों पर नजर रखने के लिए मोबाइल ऐप

हिमाचल प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 'कोरोना मुक्त हिमाचल' नामक एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है, जो घर में क्वॉरेंटीन किए गए लोगों पर नजर रखने और निगरानी करने के लिए बनाया गया है.

इटली में 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया लोकडाउन

समाचार एजेंसी AFP ने एक मंत्री के हवाले से बताया है कि इटली की सरकार ने 'कम से कम' 12 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.

राजस्थान: अलवर में एक, जयपुर में आठ नए मामले

रोहित सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बताया कि जयपुर में आठ और COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. ये सभी ऐसे व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं जो पहले से ही पॉजिटिव हैं. फिलीपींस की यात्रा करने वाले अलवर के एक व्यक्ति का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.

केरल में 5 लोग इलाज के बाद ठीक हुए

केरल में इटली से लौटे एक परिवार के तीन सदस्य और उनके दो करीबी रिश्तेदारों को COVID19 पॉजिटिव पाया गया था. इलाज के बाद उन्हें 30 मार्च को पठनमथिट्टा जनरल हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8 हुई

एनएम नागरकर, निदेशक, रायपुर एम्स ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरबा के एक निवासी में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8 हो गई है.

निजामुद्दीन में बसों पर सवार हुए लोगों का चेकअप किया जाएगा

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बसों में सवार लोगों को चेकअप के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जाएगा. मरकज में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया और सभा में भाग लेने वालों में कई COVID19 पॉजिटिव मामले पाए गए.

निजामुद्दीन मरकज गए 6 की तेलांगना में मौत,200 लोग दिल्ली में भर्ती

दुनिया भर में मशहूर और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में पहुंचे 6 लोगों की मौत तेलंगाना में हो गई है. ये जानकारी तेलंगाना सीएम ऑफिस ने दी है. सीएम ऑफिस के हवाले से कहा गया है कि मरकज गए कुछ लोगों में कोविड-19 का संक्रमण हुआ है. इसके साथ ही मरकज में हिस्सा लेने वाले 200 लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. दिल्ली सरकार ने इस मामले में FIR कराने की भी बात कही है. इससे पहले मरकजे में गए दो बुजुर्गों की मौत हो चुकी है.

केरल में 91 और 88 उम्र के दो मरीज ठीक हुए

केरल सरकार ने बताया, "कोट्टायम में सरकारी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से दो कोरोनोवायरस मरीजों को छुट्टी दे दी गई. वे 91 और 88 वर्ष की आयु के थे यह मेडिकल कर्मचारियों के समर्पण और विशेषज्ञता के साथ-साथ केरल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की ताकत का प्रमाण है. हम होंगे कामयाब"

देश में COVID-19 के 227 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID19 के 227 मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1251 हो गई है. इनमें 1117 सक्रिय मामलों सहित, 102 ठीक हो गए / छुट्टी दे दी गई / पलायन कर गए और 32 मौतें शामिल हैं.

दिल्लीः JLN स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर के लिए इस्तेमाल करने को मंजूरी

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शहर के मुख्य स्टेडियम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को covid-19 से संक्रमण की स्थिति में क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल की इजाजत दे दी है.

BSNL के बाद एयरटेल ने भी की ग्राहकों की मदद

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने लॉकडाउन के कारण प्रवासियों को परेशानी से बचाने के लिए 8 करोड़ प्री-पेड ग्राहकों की वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथी ही कंपनी सभी ग्राहकों के नंबर पर 10 रुपये भी डालेगी. आज ही BSNL ने भी ऐसा ही फैसला किया था.

दिल्ली में आज 25 नए केस, कुल 97 कंफर्म मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में आज 25 नए केस आए हैं. ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 97 लोगों में COVID-19 संक्रमण पाया जा चुका है.

बिहार: आज एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव केस नहीं

आजतक 800 सौ लोगों की जांच हुई है और अब तक 15 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. प्रदेश में आज कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया. 15 में से 5 लोगों की विदेश और बाहर के राज्यों में ट्रैवल हिस्ट्री रही है. एक शख्स जिसकी मौत हुई है उसके कॉन्टैक्ट में आने से 10 लोगों में ये फैला है. प्रदेश में 12,000 पीपीई किट मंगाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि बिहार में community transfer नहीं कहा जा सकता

यूपीः गौतम बुद्ध नगर के डीएम का ट्रांसफर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले के डीएम बीएन सिंह का ट्रांसफर कर दिया है. उनकी जगह सुहास एलवाई को नया डीएम बनाया गया है. योगी आदित्यनाथ ने आज ही जिले का दौरा किया था और अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यूपी में सबसे ज्यादा 36 मामले इसी जिले से आए हैं.

रिलायंस इंडस्ट्री ने दिए 500 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्री ने PM CARES फंड में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. कंपनी इससे पहले भी कई तरह की मदद पहुंचा रही है, जिसमें covid-19 मरीजों के लिए विशेष अस्पताल भी शामिल है

पटियाला में एक महिला की मौत, पंजाब में तीसरी मृत्यु

पंजाब में कोरोनावायरस के कारण तीसरी मौत हो गई है. पटियाला के एक अस्पताल में लुधियाना की एक महिला की मौत हो गई.

BMC का फैसला, सभी मृतकों को जलाया जाएगा, दफनाने की इजाजत नहीं

BMC ने कहा है कि सभी मृतकों के शव को जलाया जाएगा, चाहे वो किसी भी धर्म के हों. दफन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और 5 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं हो सकते. महाराष्ट्र में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से ज्यादातर मुंबई में हैं. मुंबी में अभी तक 170 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं.

हरियाणा पुलिस ने किया बॉर्डर सील

हरियाणा पुलिस ने सभी बॉर्डर सील किए. इसके साथ ही पुलिस ने प्रवासियों से शेल्टर होम में जाने की अपील की है.

जमीयत उलेमा और दारुल उलूम ने अपनी संपत्तियों को आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल करने की पेशकश की

जमीयत उलेमा ए हिंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और देशभर में संगठन के पास जो भी जगहें हैं, उन्हें आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है. जमीयत के मुताबिक इन स्थानों में लगभग 10 हजार लोगों को रखा जा सकता है.

वहीं यूपी के देवबंद में मौजूद दारुल उलूम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अपनी इमारत को आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल करने की पेशकश की है.

केरल और कर्नाटक में भी नए मामले सामने आए

केरल में 32 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 17 का विदेश यात्रा का रिकॉर्ड है. प्रदेश में अभ तक 213 मामले हो गए हैं.

कर्नाटक में भी 5 नए मामले आए हैं. इनमें से 4 मैसूरू की एक फार्मा कंपनी के कर्मचारी हैं, जबकि एक शख्स COVID-19 संक्रमित शख्स का नजदीकी है. प्रदेश में अब तक 88 मामले हो गए हैं.

गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ के लिए बनेंगी विशेष टीम

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग से गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ जिले के लिए विशेष टीमें बनाने का निर्देश दिया है. यूपी में य़े ही जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है.

मुंबई में 80 साल के शख्स की मौत, महाराष्ट्र में 10वीं मौत

महाराष्ट्र में आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई. मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती 80 साल के शख्स covid-19 से संक्रमित थे. महाराष्ट्र में ये 10वीं मौत है. प्रदेश में अभी तक 216 कंफर्म केस सामने आए हैं.

विदेस मंत्रालय भी करेगा PM फंड में दान

विदेश मंत्रालय ने भी PM-CARES फंड में 1 करोड़ रुपये दान करने का वचन दिया है.

बेंजामिन नेतन्याहू भी क्वारन्टीन में रहेंगे

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी क्वारन्टीन में जाएंगे. पीएम दफ्तर ने बताया कि उनका एक साथी कोरोनवायरस से संक्रमति पाया गया है, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है

JNU के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख आगे बढ़ी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने अपनी प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. COVID-19 के कारण बने हालात के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को टालने की सिफारिश की थी, जिसके बाद ये फैसला किया गया

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से

2 अप्रैल को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी. मौजूदा हालात को देखते हुए ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी.

दिल्ली में नर्सरी से आठवीं तक के छात्र अगली कक्षा में प्रमोट

दिल्ली सरकार ने नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को सीधे अगली कक्षा में भेजने का फैसला किया है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को रोज एक प्रोजेक्ट या एक्टिविटी SMS और कॉल के जरिए उनके माता-पिता को भेजी जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर में अब तक 36 केस, UP में हुए 88 केस

यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले में COVID-19 के 4 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 एक ही परिवार के हैं. अब तक जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कंफर्म केस की संख्या बढ़कर 88 हो गई है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

पतंजलि और HAL ने भी PM-CARES में दी आर्थिक मदद

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मदद का ऐलान किया है.

वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) ने भी अपने CSR फंड से 20 करोड़ रुपये और अपने कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से जमा 6.25 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय-ICMR-गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पिछले 24 घंटों में 92 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई है. अब तक 1,071 केस सामऩे आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए मेडिलक इक्विपमेंट और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े सामान पहुंचाने के लिए स्पेशल कार्गो फ्लाइट भेजी जाएगी. उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने इसके लिए हामी भरी है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • देश में अभी तक 38,442 टेस्ट हुए हैं. 3,501 टेस्ट रविवार को हुए थे. पिछले 3 दिनों में प्राइवेट लैब्स में 1,334 टेस्ट किए गए हैं- ICMR
  • तकनीकी तौर पर देखें तो अभी भारत में COVID-19 लोकल ट्रांसमिशन के स्तर पर है. कम्युनिटी ट्रांसमिशन तक नहीं पहुंचा है- स्वास्थ्य मंत्रालय

मध्य प्रदेश में एक और शख्स की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित एक और शख्स की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है.

गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए BSNL की पहल

टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि सार्वजनिक टेलीकॉम कंपनी BSNL का कोई भी प्रीपेड सिम 20 अप्रैल तक बंद नहीं होगा. इसके साथ ही आउटगोइंग कॉल करने के लिए सभी सिम कार्ड में आज से ही 10 रुपये डाले जाएंगे, ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को परेशानी न हो.

दिल्लीः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर DM-DCP के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिए हैं कि राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर डीएम और डीसीपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही LG ने सभी डीएम और डीसीपी को कहा है कि जो कोई भी बिना वैध कारणों से या बिना ई-पास के घूमता हुआ दिखे, उन्हें शेल्टर होम में भेजा जाए.

प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र में 262 रिलीफ कैंप

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया है कि प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 262 रिलीफ कैंप बनाए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग सोशल वेल्फेयर संगठनों के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे है.

भूटान ने अपनी क्वारंटीन अवधि को बढ़ाकर 21 दिन किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुणे में 52 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

पुणे में आज 52 साल के एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में मौतों की संख्या 9 हो गई है.

CRPF ने कोरोना वायरस से एहतियात के तौर पर श्रीनगर में रेडियो कॉलोनी राजबाग में सेनिटाइजेशन करवाया.

केरल हाई कोर्ट ने ट्रायल और रिमांड वाले कैदियों को 30 अप्रैल तक की अंतरिम जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया.

पश्चिम बंगाल के मुरशिदाबाद मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लगवाईं तीन वेंटिलेशन मशीनें.

तमिलनाडु में कोरोना के 17 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 17 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है.

मध्यप्रदेश में 5000 कैदी रिहा

मध्यप्रदेश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की जेल में बंद लगभग 5000 कैदियों को 60 दिन के पैरोल पर रिहा किया जा रहा. जबकि 3 हजार विचाराधीन कैदी भी 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किये जायेंगे.

सेनिटाइजर की कमी के कारण रामनाथपुरम जिले के मुथुकुलथुर के पास के एक गांव के लोगों ने कोरोना वायरस के एहतियातन सड़कों पर हल्दी, नीम के पत्तों और पानी के मिश्रण का छिड़काव किया.

सुप्रीम कोर्ट में मजदूरों पालायन मामले पर सुनवाई

पश्चिम बंगाल के मंत्री स्वपन देबनाथ लॉकडाउन के बीच पूरी सावधानियों के साथ लोगों को जागरुक करते हुए.

राजस्थान में एक और नया केस सामने आया

राजस्थान में कोरोना वायरस से 40 साल के एक और युवक का टेस्ट पॉजीटिव आया है. राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 60 हुई.

लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में भीड़

पंजाब में लॉकडाउन के दौरान लुधियाना के सब्जी थोक बाजार में काफी भीड़ दिखीं. पंजाब में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38 है.

दिल्ली के AIIMS के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर को कोरोना के मरीजों का अस्पताल बनाया जाएगा.

सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 42 लोगों में से तीन भारतीय.

गुजरात में 45 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

गुजरात में 45 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत. राज्य में अब तक कुल 6 लोगों की कोरोना से मौत.

पिछले एक दिन से कश्मीर में कोई नया केस नहीं

पिछले एक दिन से कश्मीर में कोई नया केस नहीं आया है. वहीं जम्मू डिविजन में 3 नए मरीज मिले हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना के 41 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में आज सुबह अस्पताल में भर्ती 54 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई.

यूपी के 27 लाख मजदूरों को राहत

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 27 लाख से अधिक मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये. मुख्यमंत्री ने वीडियो की मदद से उनसे बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी.

दिल्ली के अस्पताल में कोरोना के 85 संधिग्ध मरीज भर्ती

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में बीती रात कोरोना के 85 संदिग्धों को भर्ती किया गया है. अब तक अस्पताल में कुल 106 कोरोना के संदिग्ध भर्ती किए जा चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 5 पुणे, 3 मुंबई, 2 नागपुर, 1 कोल्हापुर, 1 नासिक से है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है.

लखनऊ में फाइव स्टार होटल को सरकार ने अक्वायर किया

लखनऊ में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को क्वैरंटाइन में रखने के लिए शहर के चार होटलों को सरकार ने अस्थाई रूप से लिया है. इसमें लेमन ट्री होटल, हयात होटल और फेयरडील होटल शामिल है.

कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन को बढ़ाने का कोई विचार नहीं है.

मध्यप्रदेश में कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मामले आए. इसमें 7 मामले इंदौर से और एक उज्जैन से है. इंदौर में कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है.

डीटीसी ने जारी किए दिशा निर्देश

दिल्ली में डीटीसी ने दिशा निर्देश दिए हैं कि सभी बसों पर सामने के शीशे पर बाईं तरफ स्टिकर लगाया जाए और उस पर लिखा जाए कि बस केवल जरूरी सेवा देने वालों और सरकारी कर्मचारियों के लिए है.

जम्मू-कश्मीर में वुलर लेक के पास रहने वाले मछुआरों के परिवारों तक पहुंचे सेना के जवान. कोरोना वायरस के खतरे के प्रति किया जागरूक

दवाई पहुंचाने के लिए दान किए रोबोट

तमिलनाडु की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने सरकारी अस्पताल में कोरोना के मरीजों तक दवाई पहुंचाने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट दान किए. कंपनी ने चार रोबोट दान किए है.

मेक्सिको में कोरोना वायरस के 145 नए मामलों की पुष्टि हुई, चार नई मौत

दिल्ली के गाजीपुर में एक स्कूल को प्रवासी मजदूरों के लिए अस्थायी शेल्टर होम बनाया गया

कोरोना वायरस LIVE : ट्रंप ने अमेरिका में 30 अप्रैल तक बढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है.

फ्रांस में कोरोना वायरस से और 292 लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 2,606 हुई

फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 292 लोगों की मौत हो जाने के कारण देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 2,606 हो गई. देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा निदेशक जेरोम सालोमोन ने रविवार को बताया कि इस समय करीब 19,000 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 4,632 लोग आईसीयू में हैं.

कोरोना वायरस LIVE : इंदौर: अस्पताल से भागे दो मरीजों को पकड़कर वापस भर्ती किया गया

28 मार्च को इंदौर में एमआरटीबी अस्पताल से भागे दो कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उनका पता लगाकर उन्हें पकड़ा गया और दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया.

फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर जारी है चेकिंग

कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने / लाभ उठाने वालों को छोड़कर वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए फरीदाबाद (हरियाणा) -दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग जारी है.

कोरोना वायरस LIVE : पाकिस्तान में अब तक 1593 मामले, 16 की मौत

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अब तक पाकिस्तान में 1593 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें पंजाब में 593, सिंध में 502, खैबर पख्तूनख्वा में 192, बलूचिस्तान में 141, गिलगित-बाल्टिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पीओके में 6 COVID19 पॉजिटिव मामले शामिल हैं. अब तक 16 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 30 मरीज ठीक हो गए हैं.

कोरोना वायरस LIVE: राजस्थान में तीन नए मामले, राज्य में कुल 59 केस

रोहित सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अजमेर के एक 23 वर्षीय व्यक्ति (जिसका 28 मार्च को कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था) के परिवार के तीन सदस्यों में भी टेस्ट रिजल्ट पोसिटिव आया है. राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 59 हो गए हैं.

दिल्ली के RMLअस्पताल के छह डॉक्टरों और चार नर्सों को क्वॉरेंटीन में भेजा गया

COVID19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के छह डॉक्टरों और चार नर्सों को क्वॉरेंटीन में भेज दिया गया है.

कोरोना वायरस LIVE : तेलंगाना में अब तक 70 मामले, एक की मौत

तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तेलंगाना में कुल कोरोनावायरस पॉजिटिव केस 70 हो चुके हैं. इनमें से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक हो गई है.

कोलकाता में एक और पॉजिटिव मामला, राज्य में अब तक कुल 21 केस

कोलकाता के हुगली में 59 वर्षीय एक निवासी को कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. वह एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. पश्चिम बंगाल में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 21 हो गई है.

IFS के एक ट्रेनी का टेस्ट पहले आया नेगेटिव, अब पॉजिटिव

27 मार्च को भारतीय वन सेवा (IFS) के तीन ट्रेनी में COVID19 का टेस्ट नेगेटिव आया था. उनमें से एक ट्रेनी का टेस्ट रिजल्ट रविवार को पॉजिटिव निकला.

पंजाब में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, राज्य में COVID-19 से दूसरी मौत

कोरोना वायरस LIVE : आंध्र प्रदेश में दो नए मामले, अब तक कुल 21 केस

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दो नए COVID19 मामले सामने आए. दोनों हाल ही में बर्मिंघम से लौटे थे. राज्य में कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है.

Published: 30 Mar 2020,06:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT