Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओडिशा पर मंडरा रहा ‘बुलबुल’ का खतरा, इस राज्य में भी है संकट

ओडिशा पर मंडरा रहा ‘बुलबुल’ का खतरा, इस राज्य में भी है संकट

ओडिशा के 30 में से 15 जिलों को अलर्ट जारी किया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
ओडिशा के 30 में से 15 जिलों को अलर्ट जारी किया है.
i
ओडिशा के 30 में से 15 जिलों को अलर्ट जारी किया है.
(फोटो: Twitter/Newsfolo)

advertisement

बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र से मजबूत होकर एक और तूफान ओडिशा में दस्तक देने के लिए तैयार है. ओडिशा सरकार ने 'बुलबुल' नाम के इस चक्रवात के मद्देनजर संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है. राज्य के 30 में से 15 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है.

ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, गंजाम, पुरी, गजपति, कोरापुट, रायगढ़, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बौध, नौपाड़ा और मलकानगिरी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों को भी 'बुलबुल’ प्रभावित कर सकता है.

10 से ज्यादा तटीय इलाकों में भारी से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात का रूख बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक ओडिशा के दस से ज्यादा तटीय और उत्तरी जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने कहा, शुक्रवार को ओडिशा के तटीय इलाकों में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

इससे पहले, आईएमडी ने उत्तरी तटीय ओडिशा में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने और हल्की-मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी.

एक अधिकारी ने बताया, ऐसे मौसम के मद्देनजर पुरी, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में शुक्रवार और शनिवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ियां बंद रहेंगी.

चक्रवात की वर्तमान स्थिति क्या है?

भुवनेश्वर मौसम विभाग के डायरेक्टर एचआर विश्वास ने बताया, चक्रवात बुलबुल 15 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल चक्रवात बंगाल की खाड़ी में पूर्व मध्य में केंद्रित है. ये ओडिशा में पारादीप से दक्षिण-पूर्व में 560 किमी और पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंड से 680 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है.

7 नवंबर शाम 5:30 बजे चक्रवात बुलबुल एक गंभीर तूफान में बदल गया है. ओडिशा सरकार ने जिला कलेक्टरों से मुख्य रूप से तटीय और उत्तरी क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Nov 2019,09:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT