advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30 जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था, लेकिन दिल्ली में 1 जुलाई को कोरोना वायरस के सिर्फ 26,000 सक्रिय मामले हैं.
केजरीवाल ने बताया कि 23 जून को दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे, कल करीब 2,200 मामले आए हैं पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के रोज आने वाले केस आधे नजर आ रहे हैं.
साथ ही केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि भले ही केस कम हो रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप लापरवाह हो जाएं, आप लोग ऐहतियात बरतते रहें तभी हम लोग इस महामारी से जंग जीत पाएगें.
ये भी पढ़ें- कोरोना की दवाई पर रामदेव की सफाई, क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल किया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)