Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chinese Manjha: Delhi में चाइनीज मांझे से एक और मौत, रोक के बावजूद हो रही बिक्री

Chinese Manjha: Delhi में चाइनीज मांझे से एक और मौत, रोक के बावजूद हो रही बिक्री

Chinese Manjha : 26 साल के घायल अभिषेक चौहान की चाइनीज मांझे की वजह से मौत

मोहन कुमार
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Chinese Manjha: दिल्ली में काल बना चाइनीज मांझा, अबतक तीन की मौत-कब लगेगी लगाम?</p></div>
i

Chinese Manjha: दिल्ली में काल बना चाइनीज मांझा, अबतक तीन की मौत-कब लगेगी लगाम?

(फोटो: Live Law)

advertisement

दिल्ली (Delhi) में चाइनीज मांझा बाइक सवारों के लिए काल बनता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में चाइनीज मांझे से पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है. आज 14 अगस्त को दोपहर 2.51 बजे चाइनीज मांझे से नाथू कॉलोनी फ्लाईओवर, पीएस मानसरोवर पार्क में दिल्ली पुलिस के पास दुर्घटना होने और गला कटने के संबंध में एक कॉल आया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 साल के घायल अभिषेक चौहान, जो ज्योति कॉलोनी, दिल्ली का रहने वाला है, उसे एक राहगीर द्वारा उसकी बाइक पर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सीपीआर दिया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आगे कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद युवक की डेडबॉडी परिवार को सौंप दी गई.

इससे पहले शास्त्री पार्क इलाके में एक बाइक सवार कारोबारी की मांझा फंसने से गर्दन कट गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे पहले जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो चुकी है. वहीं एक युवक घायल भी हुआ है.

बीते दिनों में चाइनीज मांझे से कई मौतें 

जानकारी के मुताबिक, कारोबारी विपिन शुक्रवार को अपने परिवार के साथ बाइक से राखी का त्योहार मानने जा रहे थे. शाम करीब पांच बजे शस्त्री पार्क के पास उनके गले में मांझा फंस गया. गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे में उनकी पत्नी और 6 साल की बच्ची बाल-बाल बचे.

फूड डिलीवरी बॉय की मौत

वहीं इससे पहले रविवार, 7 अगस्त को दो हादसे हुए. पहला हादसा दिल्ली-फरीदाबाद हाईवे पर तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने हुआ. जहां आधी रात को बाइक सवार जोमैटो फूड डिलीवरी बॉय की मौत की वजह चाइनीज मांझा बना. 32 वर्षीय फूड डिलीवरी बॉय चाइनीज मांझे में फंसने के बाद सड़क पर गिर गया. जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ी ने उसे कुचल दिया.

इस मामले में साउथ-ईस्ट दिल्ली की डीसीपी ईशा पांडेय (DCP Esha Pandey) ने बताया कि मौके पर एक बाइक पड़ी थी. वहीं 32 वर्षीय नरेंद्र नाम के डिलीवरी बॉय की मौत हो चुकी थी. मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. बाइक के पैडल में मांझा उलझा हुआ था. हो सकता है कि मांझा अटकने से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा गया होगा और वह गिर गया हो. इसी दौरान पीछे से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया.

डीसीपी पांडेय ने कहा कि मृतक के शरीर में कहीं भी मांझा फंसा हुआ नहीं था. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

मृतक नरेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी विमला और उसके दो बच्चे शीनू (5) और अक्की (3) हैं. परिवार वालों ने बताया कि ऑटो-पार्ट्स वर्कशॉप में नौकरी गंवाने के बाद उसने तीन-चार हफ्ते पहले ही जोमैटो ज्वाइन किया था.

जगतपुरी में मांझे से युवक का गला कटा

वहीं बीते रविवार को जगतपुरी में चाइनीज मांझे से 22 वर्षीय छात्र अभिनव भी घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल छात्र को दानिश नाम के युवक ने अस्पताल पहुंचाया. घायल छात्र का फिलहाल इलाज जारी है.

पुलिस ने चश्मदीद दानिश के बयान के आधार पर IPC की धारा 188/338 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने घायल युवक की जान बचाने के लिए दानिश को सम्मानित भी किया है.

पुलिस अधिकारियों ने किया दानिश को सम्मानित

(फोटो: क्विंट)

छापेमारी के बाद 2 मामले दर्ज

इस घटना के बाद पुलिस ने बाजार में छापेमारी करते हुए दो दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पहले FIR के मुताबिक मोहम्मद साबिर नाम के दुकानदार की दुकान से 218 अवैध मांझे बरामद किए गए हैं. वहीं दूसरी FIR के मुताबिक संजय सचदेव की दुकान से प्लास्टिक मांझे की 4 चकरी बरामद की गई है.

चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान

दिल्ली में जुलाई और अगस्त में पतंगबाजी के मद्देनजर पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चल रखा है. 28 जुलाई को पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अवैध मांझे के 59 रोल्स जब्त किए. वहीं द्वारका जिले में 27 से 29 जुलाई के बीच पुलिस ने अवैध मांझा बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से अवैध मांझे के 41 रोल्स भी जब्त किए हैं.

अवैध मांझे पर NGT सख्त

2017 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने चाइनीज मांझा के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. NGT के मुताबिक चाइनीज मांझा न केवल पक्षियों और मनुष्यों के लिए खतरा है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है. एनजीटी ने अपने आदेश में कहा था कि नायलॉन, चाइनीज और कांच वाले कॉटन के मांझे पर प्रतिबंध लागू होगा.

हालांकि, प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा देशभर के विभिन्न बाजारों में अवैध रूप से उपलब्ध है और इसकी ब्रिकी हो रही है. चाइनीज मांझे से जुड़ी घटनाओं की संख्या जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह और अगस्त महीने के पहले पखवाड़े में सबसे अधिक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Aug 2022,11:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT