Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली चुनाव में आ गई दूल्हे की तस्वीर, जिसने सेहरा पहन दिया वोट

दिल्ली चुनाव में आ गई दूल्हे की तस्वीर, जिसने सेहरा पहन दिया वोट

वोटिंग हमारा अधिकार ही नहीं, जनता की सबसे बड़ी ताकत है. ऐसे में हर बार चुनाव के वक्त कुछ ऐसे उदाहरण दिखते हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
दिल्ली चुनाव में आ गई दूल्हे की तस्वीर, जिसने सेहरा पहन दिया वोट
i
दिल्ली चुनाव में आ गई दूल्हे की तस्वीर, जिसने सेहरा पहन दिया वोट
(फोटो: IANS)

advertisement

वोटिंग हमारा अधिकार ही नहीं, जनता की सबसे बड़ी ताकत है. ऐसे में हर बार चुनाव के वक्त कुछ ऐसे उदाहरण दिखते हैं, जो लोगों को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करते हैं. चाहे लोकसभा चुनाव हो या किसी राज्य का विधानसभा चुनाव, हर बार वोटिंग के वक्त किसी ऐसे युवक या युवती की खबर जरूर आती है कि उसने शादी से पहले दिया वोट. इसी अघोषित 'परंपरा' को दिल्ली चुनाव में भी आगे बढ़ाया गया.

पूर्वी दिल्ली में एक दूल्हे ने अपनी शादी के दिन घोड़ी पर चढ़ने से पहले मतदान किया और अन्य मतदाताओं से देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का आग्रह किया. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में शकरपुर इलाके के निवासी धनंजय ध्यानी ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.

बारात लेकर पहुंचे मतदान केंद्र

वो बारात लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. और उन्होंने बारातियों से भी मतदान करने को कहा. एमसीडी प्राथमिक स्कूल मतदान केंद्र पर कतार में खड़े धनंजय ने मीडिया से कहा, "देश के प्रति मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए मैं अपने मताधिकार का उपयोग करने आया. और मैं देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर रहा हूं." उन्होंने अपनी मंगेतर को भी फोन कर पहले मतदान करने और उसके बाद शादी के लिए आने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि शनिवार को ही उनकी शादी है और वह मतदान के बाद शादी में जाएंगे.

70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

धनंजय ने अन्य मतदाताओं से अपील की, "प्रत्येक मतदाता को घर से निकलकर वोट करना चाहिए." ध्यानी परिवार के अनुसार, धनंजय की शादी दिसंबर में तय हुई थी, लेकिन तब धनंजय के परिजनों को नहीं पता था कि उसी दिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव पड़ जाएंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. मतगणना 11 फरवरी को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT