दिल्ली चुनाव: वोटिंग खत्म, 58.40 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को हुई वोटिंग 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में आज हो रही है वोटिंग
i
दिल्ली में आज हो रही है वोटिंग
(फोटो: PTI/Altered by quint)

advertisement

  • दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म
  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 58.40% मतदान हुआ
  • एग्जिट पोल के नतीजों में AAP की बंपर जीत
  • 11 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे

दिल्ली चुनाव : 58.40 प्रतिशत मतदान

दिल्ली में रात आठ बजे तक 58.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के आंकड़े से यह जानकारी मिली है.

दिल्ली में 2015 विधानसभा चुनाव में 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इस बार का मतदान प्रतिशत काफी कम है.

EXIT POLL: AAP 67 से थोड़ा कम,लेकिन बीजेपी से बहुत-बहुत ज्यादा दम

(फोटो: क्विंट हिंदी)

दिल्ली चुनाव: महज 57 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 57.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं, लिहाजा मतदान कुछ प्रतिशत बढ़ सकता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान की रफ्तार भी सुस्त रही है.

एग्जिट पोल के नतीजों पर क्विंट की खास चर्चा Live

TIMES NOW IPSOS एग्जिट पोल में AAP को प्रचंड बहुमत का अनुमान

(फोटो: क्विंट हिंदी)

Delhi Elections: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस Live

NETA NEWSX EXIT POLL: दिल्ली में केजरीवाल को भारी बहुमत, BJP हारेगी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ABP CVOTER EXIT POLL:दिल्ली में 63 सीट के साथ केजरीवाल की बंपर जीत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

Exit Poll: वोटिंग खत्म, एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं.

दिल्ली चुनाव: शाम 6 बजे तक 54.65 फीसदी मतदान

(फोटो: क्विंट हिंदी)

दिल्ली: बल्लीमारान में छाई रही इमरान की व्हाइट आर्मी

दिल्ली विधानसभा की प्रतिष्ठित सीटों में से एक बल्लीमारान में मतदान के दौरान चुनावी मेला अपने चरम पर रहा. यहां सबसे खास रही इमरान की सफेद सेना. स्थानीय विधायक व केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन के सैकड़ों समर्थक यहां एक जैसी सफेद जैकेट और सफेद टोपियां लगाए नजर आए. आम आदमी पार्टी की टेबल पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही.

शाहीन बाग के शाहीन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए आते मतदाता

(फोटो: ANI)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने डाला वोट

दिल्ली चुनाव: शाम 5:30 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान

(फोटो: क्विंट हिंदी)

दिल्ली प्रभारी पीसी चाको बोले, 11 फरवरी को कांग्रेस सबको चौंका देगी

कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि आने वाले 11 फरवरी को चुनाव नतीजे के दिन कांग्रेस अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देगी. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि दिल्ली में कांग्रेस मुकाबले में खड़ी नहीं दिख रही है.

निर्माण भवन पोलिंग सेंटर पर आईएएनएस से बातचीत में पीसी चाको ने कहा, "दिल्ली में बीजेपी कमजोर है और आम आदमी पार्टी मजबूत. ऐसे में कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी से कहीं ज्यादा आम आदमी पार्टी से है."

दिल्ली चुनाव: शाम 5 बजे तक 44.62 फीसदी मतदान

(फोटो: क्विंट हिंदी)

दिल्ली: BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी बोले, AAP को मिल रहे ज्यादा वोट

बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे उनकी पार्टी को ही नुकसान झेलना पड़ सकता है.

स्वामी ने ट्विटर पर साफ कह दिया कि आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को बहुत ज्यादा वोट मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

दिल्ली चुनाव: पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने उत्तर-पूर्व और पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. चुनाव के लिए प्रशासन ने लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मी, 19,000 होमगार्ड और केंद्रीय सैन्य पुलिस बल की 190 कंपनियां तैनात की हैं.

शाहीन बाग को जवाब देने के लिए घर से निकलिए, वोट दीजिए: प्रवेश वर्मा

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, "शाहीन बाग, सीलमपुर, जामिया मिल्लिया में लोग चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि हम आम आदमी पार्टी को वोट डालेंगे. इसलिए मैं दिल्ली की जनता से कह रहा हूं कि घर से बाहर निकलिए, लंबी कतारें लगाइए, अपना कार्ड दिखाइए और बोलिए कि 'हम शाहीन बाग को जबाव देंगे'."

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 विधानसभा सीटों पर शाम साढ़े चार बजे तक 43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. ये आंकड़े चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप से लिए गए हैं.

AAP क्या दिल्ली में अपने वोट शेयर को बचा पाएगी?

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 54.34% वोटों के साथ 2015 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से सिकुड़ रहा है. 2013 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 24.55% वोट, बीजेपी को 33.07% वोट और AAP को 29.49% वोट मिले थे. इसके बाद आप और कांग्रेस ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी, जो केवल 49 दिनों तक चली.

2015 में पुन: मतदान में 70 विधानसभा सीटों में से आप ने 67 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की. बाकी तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सकी. आप का वोट शेयर बढ़कर 54.34% हो गया. बीजेपी का वोट शेयर 32.19 के आस पास रहा, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर गिरकर 9.65 हो गया.

दिल्ली चुनाव: बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, वरुण गांधी ने भी वोट किया

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और वरुण गांधी ने मध्य दिल्ली के निर्माण भवन मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इसी पोलिंग बूथ पर दिन में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

(फोटो: IANS)

दिल्ली में दूल्हे ने शादी से पहले किया मतदान

राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के तहत पूर्वी दिल्ली में एक दूल्हे ने अपनी शादी के दिन घोड़ी पर चढ़ने से पहले मतदान किया. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में शकरपुर इलाके के निवासी धनंजय ध्यानी ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. वे बारात लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने बारातियों से भी मतदान करने को कहा.

(फोटो: IANS)

दिल्ली चुनाव: शाम 4 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग

दिल्ली में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है. शाम 4 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप से यह आंकड़े प्राप्त हुए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

दिल्ली चुनाव: राष्ट्रपति, केजरीवाल, तापसी समेत तमाम हस्तियों ने डाला वोट

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत हस्तियों ने अलग-अलग सीटों पर अपना वोट डाला.

यहां देखें 10 तस्वीरें

केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर वार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर उस वक्त बहस छिड़ गई जब आम आदमी पार्टी के संयोजक ने महिलाओं से मतदान की ‘खास अपील’ की.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वोट डालने जरूर जाइए. सभी महिलाओं से खास अपील - जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाए. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.’’

दिल्ली चुनाव: 3:30 बजे तक 41.05 फीसदी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 70 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3:30 बजे तक कुल 41.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

दिल्ली में शिक्षा की जीत होगी: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार शिक्षा की जीत होगी और आम आदमी पार्टी(आप) की सत्ता में दोबारा वापसी होगी. सिसोदिया ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के मतदान केंद्रों का दौरा करने के दौरान दिया.

मनीष सिसोदिया ने कहा, "इस बार दिल्ली के मतदाता अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे. मेरी सरकार ने पिछले पांच साल में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा बेहतर बनाने के लिए काम किया है."

दिल्ली चुनाव: CPI(M) के सीनियर नेता प्रकाश करात ने संचार भवन में डाला वोट

(फोटो: ANI)

दिल्ली: असम राज्यपाल जगदीश मुखी ने अपनी पत्नी संग दक्षिणी दिल्‍ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

(फोटो: ANI)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डाला वोट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली के कामराज लेन में स्थित पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.

दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक यह हैं वोटिंग के हाल

दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 30.18 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

चुनाव पर क्विंट की चर्चा

दिल्ली में महज 28.14 फीसदी वोटिंग

दिल्ली में दोपहर दो बजे तक महज 28.14 फीसदी वोटिंग हुई है.

लालकृष्ण आडवाणी ने डाला वोट

पूर्व उपप्रधानमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी तके साथ औरंगजेब लेन में जाकर वोट डाला.

बीजेपी नेताओं ने डाले वोट

दिल्ली चुनाव: दोपहर 12 बजे तक 15.57 फीसदी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच दोपहर 12 बजे तक 15.57 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने डाला वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. यहां से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं, जिनके सामने बीजेपी ने सुनील यादव को उतारा है.

BJP सरकार बनाएगी: मनोज तिवारी

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि बीजेपी 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी. तिवारी का कहना है कि उनकी छठी इंद्री इस बात का इशारा कर रही है कि बीजेपी सरकार बनाएगी.

शाहीन बाग में विवाद से बचने की कोशिश में प्रदर्शनकारी

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी चुनाव के दिन मौन धारण किए हुए हैं. वो लोग जानबूझकर मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं, ताकि उनके बयान के आधार पर किसी तरह का ध्रुवीकरण न हो पाए. बता दें आज शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने किसी भी तरह के बड़े प्रदर्शन का आयोजन नहीं किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा हुईं हिंसक

चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने एक नए विवाद को खड़ा कर दिया है. मजनू का टीला इलाके में वे एक आम आदमी पार्टी को थप्पड़ मारने की कोशिश करती नजर आईं. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. लांबा के हिंसक होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आक्रामक हो गए. हालांकि वहां मौजूद पुलिसबल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को अपने कब्जे में लेकर बचा लिया.

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अलका लांबा को किस बात पर गुस्सा आया. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी घटना की शिकायत चुनाव आयोग में करेगी.

Delhi Election: 11 बजे तक 6.96% मतदान

11 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में 6.96 फीसदी वोट डल चुके हैं.

Delhi election 2020: सोनिया गांधी ने डाला वोट, साथ आईं प्रियंका गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा के लिए निर्माण भवन पहुंचकर वोट डाला. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में डाला वोट

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी गुरशरण सिंह के साथ नई दिल्ली के निर्माण भवन पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.

दिल्ली की सबसे बुजुर्ग महिला वोटर ने किया मतदान

दिल्ली की सबसे बुजुर्ग वोटर कालितारा मंडल ने ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में स्थिति एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला. बता दें कालितारा 110 साल की हैं, उनका जन्म 1910 में हुआ था.

Delhi election: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पत्नी ने डाला वोट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने प्रेसिडेंशियल एस्टेट के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में जाकर वोट डाला.

Delhi election: बाबरपुर में इलेक्शन ऑफिसर का निधन

उत्तरपूर्व दिल्ली के बाबरपुर प्राथमिक शाला में बने पोलिंग बूथ में एक इलेक्शन ऑफिसर का निधन हो गया. अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

Delhi election: अरविंद केजरीवाल और परिवार ने डाला वोट

अरविंद केजरीवाल सपरिवार वोट दे चुके हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी जीत निश्चित है.’ बता दें अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र आपकी भागीदारी से मजबूत बनता है.

Delhi election: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डाला वोट

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ पांडव नगर के एमसीडी स्कूल में जाकर वोट डाला. बता दें इस क्षेत्र से मनीष सिसोदिया उम्मीदवार हैं, उनके खिलाफ बीजेपी ने रवि नेगी को मैदान में उतारा है.

Election voting percentage: 10 बजे तक 4.33 फ़ीसदी वोटिंग

सुबह 10 बजे तक दिल्ली में 4.33 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने डाला वोट

पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी और आरएसएस नेता रामलाल नई दिल्ली विधानसभा में निर्माण भवन वोट डालने पहुंचे. बता दें यहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने यहां से सुनील यादव और कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को उम्मीदवार बनाया है.

सुनिए शाहीन बाग वोट देने पहुंचे दिव्यांग की बात

शाहीन बाग में वोट डालने पहुंचा दिव्यांगफोटो: क्विंट हिंदी

तापसी पन्नू और उनके परिवार ने डाला वोट

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सपरिवार वोट डाल दिया है.

चांदनी चौक से कांग्रेस कैंडिडेट अलका लांबा ने डाला वोट

चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में बूथ नंबर 161 पर अपना वोट डाला है. यहां से लांबा के खिलाफ आम आदमी पार्टी से प्रहलाद सिंह साहनी और बीजेपी से सुमन गुप्ता मैदान में हैं.

क्या सोचता है राजिंदर नगर का युवा मतदाता?

राजिंदर नगर के एक युवा मतदाता ने बताया कि चुनाव में उनके लिए स्थानीय मुद्दे ही ज्यादा अहमियत रखते हैं. सुनिए उनकी बात:

राजिंदर नगर प्रत्याशी राघव चड्ढा ने दिया वोट

सुनिए शाहीन बाग के मतदाताओं की राय

समजिए शाहीन बाग में कैसा और किनके बीच है मुकाबला. क्विंट के संवावदाता शादाब मोईजी ने यहां लोगों से बात कर माहौल समझने की कोशिश की. इस इलाके में आम आमदी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी को टिकट दिया है.

राजेंद्र नगर में वोटिंग जारी

राजेंद्र नगर में एक बूथ पर क्विंट के संवाददाता एंथनी रोजारियो ने सुबह-सुबह वोट डालकर निकले मतदाताओं से बात कर रूझान जानने की कोशिश की. देखें बातचीत:

'लोगों में वोट डालने के लिए उत्साह'

क्विंट से बातचीत में शाहीन बाग के एक वोटर ने बताया कि लोगों में वोट डालने के लिए बहुत उत्साह है. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद सात बजे वोट डालने आ गया था.’

कपिल मिश्रा ने डाला वोट

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपनी मां और पत्नी के साथ जाकर वोट डाला. कपिल खुद मॉडल टॉउन से चुनाव लड़ रहे हैं.

यमुना विहार के एक बूथ पर शुरू नहीं हो पाई वोटिंग

दिल्ली के यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ में एक घंटे बाद भी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. यहां ईवीएम में कुछ टेक्नीकल दिक्कत बताई जा रही है. इलेक्शन कमीशन की टीम मौके पर मौजूद है.

LG अनिल बैजल ने डाला वोट

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और उनकी पत्नी माला बैजल ने ग्रेटर कैलाश के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला. यहां पर आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज, बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार के बीच मुकाबला है.

मनीष सिसोदिया वोटिंग के लिए पहुंचे

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वोटिंग के लिए पहुंच चुके हैं. वे पटपड़गंज से चुनाव भी लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने रवि नेगी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें पटपड़गंज विधानसभा में उत्तराखंड के लोग की बड़ी तादाद है. इसे देखते हुए नेगी को उम्मीदवार बनाया गया है.

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन वोट देने पहुंचे

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर हर्षवर्द्धन अपनी मां के साथ कृष्ण नगर में वोट डालने पहुंचे. यहां से बीजेपी ने अनिल गोयल को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से अशोक वालिया और आम आदमी पार्टी की ओर से एस के बग्गा चुनाव लड़ रहे हैं. बग्गा मौजूदा विधायक भी हैं.

बीजेपी नेता और सांसद परवेश वर्मा ने डाला वोट

बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में जाकर वोट डाला. यहां से राजेश गहलोत बीजेपी प्रत्याशी हैं, वहीं कांग्रेस ने सुमेश शौकीन को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी की और से मौजूदा विधायक गुलाब सिंह यादव प्रत्याशी हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल में जाकर अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘यह हर नागरिक का बुनियादी कर्तव्य है कि वो वोट करे. यह अहम है कि वे जाएं और अपना योगदान दें.’

शाहीन बाग में वोटिंग के लिए लगी लंबी लाइन

क्विंट के संवाददाता दिल्ली चुनाव को अलग-अलग इलाकों से कवर कर रहे हैं. शाहीन बाग से शादाब मोईजी बता रहे हैं कि पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन लग चुकी हैं.

इस बीच एक 75 साल की बुजुर्ग महिला भी वोट डालने पहुंची हैं.

75 साल की बुजुर्ग महिला वोट डालने के लिए जाती हुईंफोटो: शादाब मोईजी/क्विंट
शाहीन बाग में पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी लाइनफोटो: शादाब मोईजी/क्विंट

प्रधानमंत्री मोदी ने की लोगों से वोट डालने की अपील

अरविंद केजरीवाल ने की महिलाओं से वोट डालने की अपील

दिल्ली में सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

दिल्ली में 70 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज की वोटिंग का नतीजा 11 फरवरी को आएगा. वोटिंग शुरू होने के एक घंटे पहले से ही कई लोग बूथ पर पहुंचना शुरू हो चुके थे.

दिल्ली के लोग बेहतर शिक्षा के लिए करेंगे वोट: सिसोदिया

पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आज दिल्ली के लोग अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए वोट करेंगे.’ बीजेपी ने सिसोदिया के खिलाफ रवि नेगी को मैदान में उतारा है.

मतदाताओं का बूथ पर पहुंचना शुरू

आठ बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए लोगों ने बूथ पर पहुंचना शुरू कर दिया है. देखिए करोल बाग के झंडेवालान में पहुंचते लोगो की तस्वीरें. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक विशेष रवि, कांग्रेस के गौरव धानक और बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया की टक्कर है.

अरविंद केजरीवाल की विधानसभा के पोंलिंग बूथ की तस्वीरें

नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड रहे हैं. वहीं बीजेपी ने यहां से सुनील यादव को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ रोमेश सभरवाल लड़ रहे हैं. देखिए यहां के पोलिंग स्टेशन नंबर 80 की कुछ तस्वीरें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: जामिया नगर में वाहनों को चेक करती पुलिस

(फोटो: ANI)

दिल्ली: हरि नगर विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार तेजेंद्रपाल सिंह बग्गा फतेह नगर गुरुद्वारे पहुंचे

(फोटो: ANI)

दिल्ली में ऐसे रहे थे पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे

दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में AAP ने दिल्ली की 70 सीटों में से 67 सीटें जीते थीं. बाकी की 3 सीटें BJP के खाते में गई थीं.

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी.

दिल्ली चुनाव : कश्मीरी गेट 'सेंट्रल कंट्रोल रूम' रखेगा पूरी दिल्ली पर नजर

राष्ट्रीय राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस, होमगार्ड समेत अर्धसैनिक बल के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे. इस दौरान बिना समय बर्बाद किए तालमेल बनाने का काम करेगा एक इकलौता कंट्रोल रूम. यह कंट्रोल रूम बनाया गया है राज्य चुनाव मुख्यालय (कश्मीरी गेट) परिसर में प्रथम मंजिल पर.

कश्मीरी गेट ‘सेंट्रल कंट्रोल रूम’ रखेगा पूरी दिल्ली पर नजर(फोटो: IANS)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बातें हजार, नेता भूल गए अपना बिहार

आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली चुनाव: वोटिंग से पहले अहम आंकड़े और फैक्ट जान लीजिए

दिल्ली चुनाव: अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां और 19000 होमगार्ड तैनात

दिल्ली चुनाव पर डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने कहा, कल होने वाले चुनावों को अच्छे से चलाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां और 19000 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं.

चुनाव से पहले AAP ने गिरिराज सिंह पर पैसा-दारू बांटने का लगाया आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया है. आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में खुलेआम रुपया और दारू बांट रहे हैं.

आप नेता ने चुनाव आयोग से गिरिराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. संजय सिंह ने कहा, "हमने चुनाव आयोग को इस घटना की जानकारी दी है. हमारी मांह है- बीजेपी के जो सांसद दिल्ली के निवासी नहीं हैं उन्हें दिल्ली की विधानसभाओं से निकाला जाए. गिरिराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए."

AAP vs BJP: दिल्ली में कौन सा समुदाय किसे वोट करता है?

दिल्ली की राजनीति को लेकर एक मान्यता अक्सर रही है कि यहां जाति अहमियत नहीं रखती क्योंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी होने के साथ-साथ मूल रूप से शहर है. यह पूरी तरह सही नहीं है. कम से कम दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी और आप, और इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के साथ अलग-अलग सामाजिक गठजोड़ हुआ करते थे. लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे के अनुसार, यह व्यापक रूप से मतदाताओं के बीच जाति और समुदाय पर आधारित गठजोड़ है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

दिल्ली विधानसभा चुनाव: इन 19 सीटों पर जो जीता वही सिकंदर

दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है. हर चुनाव की तरह इस बार भी एक दिलचस्प मुद्दा है बेलवेदर सीटों का. ये ऐसी सीटें होती हैं, जहां वही पार्टी जीतती है जो विधानसभा चुनाव में विजयी होती है. 1993 से 2015 के बीच इन सीटों पर दिल्ली में जीतने वाली पार्टियां ही जीती हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

दिल्ली चुनाव में कुछ नेताओं का ‘कु’प्रचार खत्म, अब वोटर का टाइम

दिल्ली विधानसभा चुनाव: 6 फरवरी को खत्म हुआ प्रचार अभियान

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान 6 फरवरी को खत्म हो गया. जहां बीजेपी ने शाहीन बाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन को केंद्र में रख आक्रामक प्रचार अभियान किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार की बिजली, पानी और महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा जैसे मुद्दों को जोर-शोर से सामने रखा. इन दोनों पार्टियों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपने प्रचार अभियान में वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2020,02:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT