Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर दो समुदायों में झड़प, पुलिसकर्मी भी घायल

दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर दो समुदायों में झड़प, पुलिसकर्मी भी घायल

दिल्ली के CM केजरीवाल ने पथराव की निंदा करते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर दो समुदायों में झड़प, पुलिसकर्मी भी घायल</p></div>
i

दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर दो समुदायों में झड़प, पुलिसकर्मी भी घायल

Photo- PTI

advertisement

दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती जुलूस पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद दो समुदायों में झड़प हुई है. इस हंगामे में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है.

सामने आ रहे वीडियो में लोग एक-दूसरे पर पथराव करते हुए दिख रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बात की है और जहांगीरपुरी हिंसा के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पथराव की निंदा की है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि

"दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें.

एक दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि उनकी उपराज्यपाल से बात हुई हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

आगजनी की भी खबर- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी DCP अन्येश रॉय ने कहा कि जुलूस के दौरान हंगामा हुआ और जुलूस में भाग लेने वालों पर पथराव की खबरें आई हैं. साथ ही आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुई हैं.

"हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है. अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. हम जांच कर रहे हैं कि कौन से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं"
DCP अन्येश रॉय

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हिंसा के बाद सभी 14 जिलों की पुलिस को स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट पर रखा है और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहने को कहा गया है. पुलिस के अनुसार शोभा यात्रा कई इलाकों में हो रही है और अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2022,08:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT