Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU छात्रों के प्रदर्शन का असरः फीस पर मंत्री बोले-जल्द निकलेगा हल

JNU छात्रों के प्रदर्शन का असरः फीस पर मंत्री बोले-जल्द निकलेगा हल

दीक्षांत समारोह से पहले जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
एंटी स्टूडेंट पॉलिसी को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते जेएनयू छात्र
i
एंटी स्टूडेंट पॉलिसी को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते जेएनयू छात्र
(फोटोः PTI)

advertisement

फीस बढ़ने और ड्रेस कोड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के आगे जेएनयू प्रशासन को झुकना पड़ा है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्वविद्यालय के एआईसीटीई परिसर में जेएनयू के छात्रों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर सकारात्मक बातचीत की.

एचआरडी मंत्री निशंक ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का जल्द हल किया जाएगा.

फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे छात्र

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में फीस वृद्धि और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों के विरोध में सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बता दें, विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों का ये प्रदर्शन तब जारी है, जब विश्वविद्यालय के अंदर उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं.

प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई है. प्रदर्शनकारी छात्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की तरफ आगे बढ़ना चाहते हैं, जहां उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं., लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेएनयू परिसर के उत्तर और पश्चिमी गेट के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए थे, साथ ही बाबा बालकनाथ मार्ग और एआईसीटीई सभागार और विश्वविद्यालय के बीच के मार्ग पर भी बैरिकेड लगाया गया था. प्रदर्शनकारी छात्र 'दिल्ली पुलिस गो बैक' के नारे लगा रहे थे.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई. बता दें, पूरे जेएनयू कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे कैंपस और आस-पास के इलाकों में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है.

जेएनयू के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उपराष्ट्रपति वैकैया नायडू पहुंचे हैं. लेकिन समारोह से पहले जेएनयू के सैकड़ों छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जेएनयू के अंदर समारोह चल रहा है और बाहर जमकर प्रदर्शन जारी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है छात्रों की मांग?

जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की कई मांगें हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक दीक्षांत सामारोह नहीं हो सकता. छात्रों की प्रमुख मांगों में से एक फीस में बढ़ोतरी है. उनका कहना है कि फीस नहीं बढ़नी चाहिए. इसके अलावा सर्विस चार्ज, ड्रेस कोड, कर्फ्यू टाइमिंग और हॉस्टल संबंधी समस्याओं को लेकर छात्र प्रदर्शन करने उतरे हैं. छात्रों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन छात्रों के हितों के खिलाफ फैसले ले रहा है.

छात्रों का आरोप है कि प्रदर्शन के बीच पुलिस वाले सिविल ड्रेस में घुसे हैं. कई पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में टियर गैस फायर करने वाली गन भी पकड़े हैं. छात्रों ने सवाल उठाए हैं कि क्या पुलिस सिविल ड्रेस में हथियार चला सकती है? जेएनयू छात्रसंघ वॉइस चांसलर से मुलाकात करना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें मिलना नहीं दिया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Nov 2019,11:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT