Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: लॉकडाउन में छूट, मार्केट और मॉल ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे

दिल्ली: लॉकडाउन में छूट, मार्केट और मॉल ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
(फोटो: @AamAadmiParty/ट्विटर)

advertisement

दिल्ली के मुख्यनंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी. वहीं, मार्केट्स और मॉल को भी खोला जा रहा है, लेकिन ये ऑड-ईवन फॉर्मूला पर खुलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले हफ्ते में कोविड के हालात देखे जाएंगे, और सब ठीक रहा था तो और रियायतें दी जाएंगी.

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर्स 100% आएंगे, और बाकी कर्मचारियों की 50% क्षमता रहेगी. वहीं, प्राइवेट दफ्तर 50% मैनपावर के साथ खुलेंगे. जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी.

“तीसरी वेव के लिए तैयार है सरकार”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तीसरी वेव के लिए तैयार है और बेड्स, ऑक्सीजन और टैंकरों की कमी पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि सरकार एक पैनल भी बना रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“जिम्मेदार सरकार होने के नाते हमारी पूरी जिम्मेदारी बनती है कि हम तीसरी वेव के लिए तैयार रहें, ताकि अगर ये भयानक होती है तो सरकार जनता के लिए तैयार रहे.”
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

केजरीवाल ने कहा कि इस बार कोरोना की पीक 28 हजार पीक रही थी. सीएम ने कहा, “एक्सपर्ट्स के साथ बात के बाद अगली पीक 37 हजार के आसपास मानी गई है और इसी आधार पर हम तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान कितने बेड, ऑक्सीजन और दवाई की जरूरत पड़ेगी. पीक अगर इससे ज्यादा रहती है तो भी हम इसके लिए तैयार रहेंगे.”

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 420 टन ऑक्सीजन स्टोरेज की तैयारी की जा रही है. इंद्रप्रस्थ्य गैस लिमिटेड को डेढ सौ टन ऑक्सीजन प्रोडक्शन के लिए प्लांट लगाने के लिए कहा गया है. दिल्ली सरकार 25 ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रही है. 64 छोटे ऑक्सीजन के प्लांट भी लग रहे हैं, जो एक महीने में काम करना शुरू कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jun 2021,12:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT