advertisement
सितंबर के पहले दिन की शुरूआत दिल्ली के बड़े हिस्से में रिकॉर्ड 24 घंटे बारिश (Delhi Rains) के साथ हुई, जिसके बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD ने कहा कि अन्य स्टेशनों में भी भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें पालम में 71.1 मिमी, रिज में 81.6 मिमी जबकि आया नगर में 68.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली के एक अंडर पास में भरा पानी
दिल्ली के आईटीओ पर लगा जाम
दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर भरा पानी
राष्ट्रीय राजधानी के लिए बुधवार तड़के गरज के साथ भारी बारिश शुरू हो गई और कार्यालय के व्यस्त समय में बारिश जारी रहने के कारण, यात्रियों को जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.
दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक जो बारिश दर्ज की गई: उनमें सफदरजंग में 75.6 मिमी, पालम में 78.2 मिमी, लोधी रोड में 75.4 मिमी, रिज में 50.0 मिमी और आया नगर में 44.8 मिमी शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)