Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू, किसानों ने किया प्रदर्शन

गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू, किसानों ने किया प्रदर्शन

बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद - नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए काफी राहत हो जाएगी.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू,</p></div>
i

गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू,

null

advertisement

कृषि कानूनों के खिलाफ बंद पड़ी सड़कों पर लगे बैरिकैड को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने खुलवाना शुरू कर दिया है. गाजीपुर बॉर्डर स्थित बैरिकेडिंग हटने के बीच दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक बॉर्डर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि,

दिल्ली पुलिस की यह एक पहल है और हम चाह रहे कि हाइवे पर आवागमन शुरू हो. प्रदर्शनकारियों के साथ हम संपर्क में है और हम उनसे गुजारिश कर रहे हैं.

क्या किसानों को भी अब हटने के लिए बोला जाएगा ? इस सवाल के जवाब में पाठक ने कहा, बातचीत से इसका हल निकाला जाएगा, हमने अपनी पहल के साथ रास्ता खोलना शुरू कर दिया है. किसानों के मुताबिक, रास्ता खुलते ही वो दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इसपर स्पेशल सीपी पाठक ने कहा,

जब कभी भी ऐसे हालात बनेंगे तो हम अपने पेशेवर तरीके से निपटेंगे. बाकी हम किसानों से गुजारिश करेंगे और कहेंगे कि रास्ते के बंद होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद - नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए काफी राहत हो जाएगी. हाइवे बंद होने के कारण वाहनों को काफी घूम कर जाना पड़ता है, जिससे 20 मिनट के सफर में अमूमन डेढ़ घंटे का समय लगता है.


फिलहाल बॉर्डर पर जेसीबी की मदद से बैरिकेड को हटाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस सड़कों पर लगाई नुकीली कीलें भी हटा रही हैं. कंक्रीट की दीवारों को भी तोड़ने का काम चल रहा है ताकि सड़कों पर एक बात फिर वाहनों का आवागमन हो सके.

बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं आलाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन पिछले 11 महीनों से जारी है, हालांकि इन सड़कों के खुलने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा।

दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं प्रदर्शन पर कहा था कि, केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने का अधिकार है, लेकिन वे अनिश्चितकाल के लिए सड़क अवरुद्ध नहीं कर सकते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2021,02:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT