Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Rain:दिल्ली में हुई बारिश से कोई खुश-कोई परेशान,सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन

Delhi Rain:दिल्ली में हुई बारिश से कोई खुश-कोई परेशान,सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन

Delhi Rains: दिल्लीवासियों ने सोशल मीडिया पर बारिश का मजा लेते हुए ट्वीट और पोस्ट किए.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बारिश से बेहाल दिल्ली</p></div>
i

बारिश से बेहाल दिल्ली

(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली में झमाझम बारिश (Heavy Rainfall in Delhi) के बीच लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली. जहां एक ओर कुछ दिनों पहले दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था वहीं आज सुबह दिल्ली का तापमान (Delhi Temperature today) 24 डिग्री मापा गया. बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को डाइवर्ट किया गया और लगभग 60 से ज्यादा उड़ाने लेट हो गई हैं. दिल्ली में ज्यादातर जगहों की बिजली सुबह से ही गायब रही.

लेकिन इन सब के बावजूद दिल्ली वासियों ने सोशल मीडिया पर बारिश का मजा लेते हुए ट्वीट और पोस्ट किए. कुछ ने कैब्स (Cabs) का किराया बढ़ने की शिकायत की तो कुछ ने मजेदार मीम्स शेयर किए. आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार पोस्ट्स -

इंडिया में खासकर नार्थ इंडिया में बरसात में पकौड़े खाने का अपना अलग ही ट्रेंड है, तो दिल्ली में बरसात हो और पकौड़े न हो ऐसा कैसे हो सकता था इसलिए एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर इस प्रथा को सलामत रखा और बरसात का जिक्र कर पकौड़े की फोटो अपलोड कर डाली.

कुछ यूजर्स बरसात में दिल्ली की खूबसूरती की फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आए

कुछ लोगों को अलग-अलग वजहों से दिल्ली की यह बारिश बिल्कुल भी रास नहीं आई. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन कुछ इस अंदाज में दिया -

एक ट्विटर यूजर ने बारिश की वजह से हुए नुकसान पर लिखा, "आउच, यह दर्द देता है! मुझे अपने पीछे के अपार्टमेंट में 7 कारें क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं, यह सुबह का सबसे अच्छा दृश्य नहीं है."

एक यूजर ने दिल्ली और एनसीआर में हुई बारिश के बाद गुरुग्राम में कैब्स के बढ़े रेट्स का स्क्रीनशॉट डाल लिखा कि बारिश और दिल्ली में कैब्स के रेट पांच गुना ज्यादा हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT