advertisement
दिल्ली (Delhi) में आज 11 जनवरी को पिछले चौबीस घंटो में कोरोना (COVID-19) के 21259 नये मामले दर्ज किये गए हैं. तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 25.65 प्रतिशत है. कल दिल्ली में कोरोना के 19,166 मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन आज के मुकाबले कल दिल्ली में टेस्टिंग भी कम की गई. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से सम्बंधित 23 मौतें दर्ज की गई हैं.
इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 74,881 एक्टिव मामले हैं. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में 20000 कोरोना के मामले आने की सम्भावना जताई थी.
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने साफ किया कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा.
केजरीवाल ने दिल्ली में लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में कहा कि "यह जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, यह बहुत ही मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं. मैं समझता हूं कि इस वक्त हमारे लिए दोनों में बैलेंस बनाए रखना बड़ा चुनौतीपूर्ण है. एक तरफ लोगों के रोजगार पर बनी हुई है. अगर आप प्रतिबंध लगा दें, तो लोगों के रोजगार पर बन आती है और दूसरी तरफ अगर प्रतिबंध न लगाएं, तो आपकी जिंदगी और आपकी सेहत खतरे में पड़ जाती है."
अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा कि,
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये आज होम आइसोलेशन में रह रहें मरीजों के लिए ‘दिल्ली की योगशाला’ नाम से योग का कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)