Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कोरोना के 21259 नए मामले, मुख्यमंत्री बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन

दिल्ली में कोरोना के 21259 नए मामले, मुख्यमंत्री बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन

इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 74,881 एक्टिव मामले हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा, चिंता ना करें- मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल</p></div>
i

दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा, चिंता ना करें- मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल

(फोटो- क्विंट)

advertisement

दिल्ली (Delhi) में आज 11 जनवरी को पिछले चौबीस घंटो में कोरोना (COVID-19) के 21259 नये मामले दर्ज किये गए हैं. तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 25.65 प्रतिशत है. कल दिल्ली में कोरोना के 19,166 मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन आज के मुकाबले कल दिल्ली में टेस्टिंग भी कम की गई. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से सम्बंधित 23 मौतें दर्ज की गई हैं.

इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 74,881 एक्टिव मामले हैं. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में 20000 कोरोना के मामले आने की सम्भावना जताई थी.

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन : अरविन्द केजरीवाल

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने साफ किया कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा.

केजरीवाल ने दिल्ली में लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में कहा कि "यह जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, यह बहुत ही मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं. मैं समझता हूं कि इस वक्त हमारे लिए दोनों में बैलेंस बनाए रखना बड़ा चुनौतीपूर्ण है. एक तरफ लोगों के रोजगार पर बनी हुई है. अगर आप प्रतिबंध लगा दें, तो लोगों के रोजगार पर बन आती है और दूसरी तरफ अगर प्रतिबंध न लगाएं, तो आपकी जिंदगी और आपकी सेहत खतरे में पड़ जाती है."

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता न करें, हम दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं.

अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा कि,

मैं दिल्ली के लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि लगाए गए प्रतिबंधों को जितना जल्दी हो सकेगा, हम हटा देंगे और कम से कम समय में कम से कम प्रतिबंध लगाने की कोशिश करेंगे.
अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये आज होम आइसोलेशन में रह रहें मरीजों के लिए ‘दिल्ली की योगशाला’ नाम से योग का कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2022,06:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT