Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली हिंसा:शाहरुख का परिवार भी गायब,पुलिस ने शुरू की छापेमारी

दिल्ली हिंसा:शाहरुख का परिवार भी गायब,पुलिस ने शुरू की छापेमारी

दिल्ली हिंसा:शाहरुख का परिवार भी गायब,पुलिस ने शुरू की छापेमारी

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
जाफराबाद में 24 फरवरी को पिस्तौल के साथ दिखा था शाहरुख
i
जाफराबाद में 24 फरवरी को पिस्तौल के साथ दिखा था शाहरुख
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, मुस्तफाबाद, शिव विहार, सीलमपुर इलाकों में भड़की हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हवलदार के ऊपर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख का परिवार भी अब कहीं भाग गया है. पुलिस शाहरुख और आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिन हुसैन के साथ-साथ अब शाहरुख के परिवार की भी तलाश कर रही है.

दिल्ली पुलिस को छापेमारी में मिली संदिग्ध चीजें

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख के घर से भी तमाम संदिग्ध चीजें मिली हैं, कई प्लास्टिक थैलियों में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद मिले हैं, जबकि ताहिर के घर में तेजाब, पेट्रोल बम और ईंट पत्थरों का जखीरा मिला है.

“शाहरुख का पकड़ा जाना बेहद जरुरी है. इसी तरह ताहिर की भी हमें बेहद जरूरत है. शाहरुख और ताहिर दंगों में ऐसी कड़ी हैं जिनसे पुलिस को काफी मदद मिल सकती है.”
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया 

अधिकारी ने आगे कहा, "हमारी टीमों द्वारा शुरू की गयी छापामारी में अधिकांश संदिग्ध घर और गलियों में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की बड़ी-बड़ी केन मिल रही हैं. मिर्च पाउडर के पैकेट्स भी हजारों की संख्या में जब्त किए जा रहे हैं. एक-एक घर से 20-20 किलो से भी ज्यादा लोहे की कीलें, कंचे मिल रहे हैं. इन सबका इस्तेमाल लोगों को दूर से ही पेट्रोल और तेजाब बमों के जरिये चोट पहुंचाने में इस्तेमाल होता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छतों पर मिली बड़ी-बड़ी देसी गुलेल

जांच के लिए गठित अपराध शाखा की एसआईटी में शामिल एक सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक, "जाफराबाद और मुस्तफाबाद के कुछ घरों की छतों पर बड़ी बड़ी देसी तकनीक से इस्तेमाल की गयी गुलेलें लगी मिली हैं. इन गुलेलों के जरिये ही छतों से 100-100 मीटर दूर तक पेट्रोल, तेजाब और मिर्ची बम फेंके जाने की आशंका है."

अब तक 200 के करीब जो FIR दर्ज की गयी हैं, उनमें 40 से ज्यादा में हत्या की धारा भी जोड़ी गयी है. इन सभी एफआईआर में दंगा, बलवा फैलाने, उकसाने, आर्म एक्ट और हत्या की कोशिश, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने की धाराएं मौजूद हैं. करीब 850 लोगों को अब तक हिरासत में ले लिया गया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT