Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल्ली चुनाव में मतदाताओं की पहली प्राथमिकता ‘विकास’: सर्वे

दिल्ली चुनाव में मतदाताओं की पहली प्राथमिकता ‘विकास’: सर्वे

56 फीसदी लोगों ने माना कि वह विकास संबंधी मुद्दों पर ही मतदान करने वाले हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
i
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

इस बार आठ फरवरी को होने वाला दिल्ली विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. वोट देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं की पहली प्राथमिकता विकास का मुद्दा रहेगा. यह बात आईएएनएस-सीवोटर सर्वेक्षण में सामने आई है. सर्वेक्षण के दौरान जब मतदाताओं से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल किया गया तो 56 फीसदी लोगों ने माना कि वह विकास संबंधी मुद्दों पर ही मतदान करने वाले हैं.

56 % लोगों करेंगे विकास के मुद्दों पर मतदान: रिपोर्ट

56 % लोगों ने माना कि वह विकास संबंधी मुद्दों पर ही मतदान करने वाले हैं. इसके बाद 30.6 % लोगों का कहना है कि वह आर्थिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट देंगे. केवल 6.6 % मतदाताओं ने सुरक्षा के मुद्दे पर वोट देने की बात कही. जबकि अन्य मुद्दों पर वोट देने वाले 6.8 फीसदी लोग रहे.

मौजूदा समस्याओं के लिए कौन जिम्मेदार है?

14.3 % मतदाताओं ने राज्य सरकार को इसका जिम्मेदार बताया. वहीं 6.8 % लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नौ फीसदी लोगों ने स्थानीय विधायक पर समस्या पनपने का आरोप लगाया.

कुल 12.3 % लोगों को लगता है कि मुद्दों और समस्याओं के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, जबकि 4.1% मतदाताओं को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं.

महज 1.5 % लोगों ने समस्याओं के लिए सांसद को जिम्मेदार ठहराया. दिल्ली में फिलहाल सभी सात लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. इसके साथ ही 6.9 फीसदी मतदाता समस्याओं के लिए स्थानीय नगर निगम को जिम्मेदार मानते हैं, जिसका संचालन भी बीजेपी के पास ही है.

एक बहुत बड़ी संख्या में 43.5 % मतदाताओं ने कहा कि वे यह नहीं कह सकते कि यह किसकी जिम्मेदारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समस्याओं का समाधान कौन कर सकता है?

इस पर 35.7 % से अधिक मतदाताओं का कहना है कि वे इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं कि इन्हें कौन दूर कर सकता है. वहीं 32.7 % लोगों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल समस्या दूर कर सकते हैं. इस संबंध में 17.3 % लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया, वहीं महज 4.8 % लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया.

सर्वेक्षण का पहला चरण जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 13,706 लोगों से बातचीत की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT