advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के घरवालों पर अंडरवर्ड से जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा, मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैंं.
उन्होंने आगे बताया कि वो हसीना पार्कर के ड्राइवर और फ्रंट मैन थे. दाउद की गिरफ्तारी के बाद हसीना पार्कर के नाम पर लैंड ग्रेबिंग की प्रॉपर्टी जमा होती थी. उसकी पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के नाम पर होती थी. अब मामला कुर्ला के एलबीएस रोड पर 3 एकड़ की जमीन का है, जिसे गोवा वाला कंपाउंड कहा जाता है. ये जमीन मरियम गोवावाला के नाम पर थी. लेकिन पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के पास थी. आगे इस जमीन की सौदेबाजी सॉलिडस नाम की कंपनी के साथ हुआ है. इसकी रजिस्ट्री पर पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर है 'सलीम पटेल'. दूसरे पार्ट की बिक्री करनेवाले है 'शाहवली खान' बिक्री हुई है सॉलिडस कंपनी के साथ
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस जमीन पर आज भी एक शेड है. इसका एक महीने का भाड़ा 1 करोड़ रुपये सॉलिडस कंपनी को ये पैसा मिलता है. उस समय वहां जमीन का रेट क्या था? 2 हजार प्रति स्क्वॉयर फिट के हिसाब से रेट था. लेकिन जमीन का सौदा हुआ है केवल 30 लाख रुपये में , जिसमें सिर्फ 20 लाख रुपये दिए है. 15 लाख पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर सलीम पटेल के अकॉउंट पर जमा हुए है. सरदार शाहवली खान को 5 लाख रुपये मिले.
रजिस्ट्री में अडजुडिकेशन किया और फेक टेनेट दिखाया गया. 8500 का रेडी रेकनर रेट, 2 हजार प्रति स्क्वॉयर फीट का मार्केट रेट, असल मे सिर्फ 25 रुपये प्रति स्क्वॉयर मीटर से व्यवहार हुआ..15 रुपये से खरीदी गई.
नवाब मलिक ने फडणवीस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पलटवार करते हुए कहा-
नवाब मलिक ने कहा है कि मैं कल सुबह 10 बजे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी दूंगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)