Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DHFL प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन CBI हिरासत में:अनिल देशमुख

DHFL प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन CBI हिरासत में:अनिल देशमुख

DHFL प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन CBI हिरासत में: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख 
i
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घोटाले के आरोपियों डीएचएफएल के प्रमोटर-कपिल और धीरज वाधवान को हिरासत में ले लिया है और स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी को पूरा सहयोग दिया.

21 फरवरी से जमानत पर बाहर थे आरोपी

दोनों ही वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी हैं और 21 फरवरी से जमानत पर बाहर थे. इस माह के प्रारंभ में जब वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मुम्बई से महाबलेश्वर जा रहे थे, तब उन्हें पकड़ लिया गया था. मंत्री ने ट्वीट किया,

‘‘ सीबीआई की एक टीम ने कपिल और धीरज वाधवान दोनों को हिरासत में ले लिया है. सतारा पुलिस ने उन्हें जरूरी सहायता पहुंचाई और लिखित अनुरोध पर उन्हें मुम्बई तक के लिए 1+3 गार्ड का एस्कार्ट वाहन भी उपलब्ध कराया. गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है और कानून सभी के लिए बराबर है.’’

क्वॉरंटीन में थे वधावन बंधु

सतारा में इन दोनों आरोंपियों की क्वारंटीन अवधि पूरी हो जाने के बाद देशमुख ने सीबीआई से उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया था.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच 8 अप्रैल को वधावन बंधुओं और उनके परिजनों को पुणे में खंडाला हिल स्टेशन से सतारा जिले में महाबलेश्वर हिल स्टेशन तक यात्रा करने की अनुमति दिए जाने के बाद राजनीति गर्मा गई थी. महाबलेश्वर में 9 अप्रैल को उन्हें हिरासत में लिया गया और पंचगनी में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन में भेज दिया गया. बाद में वधावन बंधुओं ने दावा कर कहा कि वे सभी वास्तव में कोविड-19 महामारी के प्रसार से बचने के लिए खंडाला में किराए के आवास से महाबलेश्वर में अपने पैतृक आवास में जा रहे थे. बढ़े विवाद के बाद इसमें सीबीआई और ईडी भी कूद पड़े, राज्य सरकार ने उन्हें वहां जाने की अनुमति देने के लिए एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका पर भी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. मार्च की शुरुआत में सामने आए घोटाले के मामले में येस बैंक बैंक के संस्थापक राणा कपूर के साथ डीएचएफएल समूह और वधावन भाइयों को आरोपी बनाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT