advertisement
कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 26 अप्रैल को कहा कि वह प्रवासी कामगारों के मुद्दे पर केंद्र से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं प्रवासी कामगारों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं केंद्र से बात कर रहा हूं और जो भी संभव होगा, जल्द ही किया जाएगा.''
उद्धव ने कहा, ''आज अक्षय तृतीया है, लेकिन कोई सेलिब्रेशन नहीं है, मैं इसके लिए आभारी हूं. मैं अपील करना चाहता हूं कि रमजान का समय है लेकिन नमाज के लिए बाहर न निकलें.''
COVID-19 को लेकर उद्धव ने कहा, ''हमारे यहां 80 फीसदी मरीजों में लक्षण नहीं हैं, 20 फीसदी मरीज ऐसे हैं जिनमें हल्के, गंभीर और नाजुक लक्षण हैं...जो लोग इसे छिपा रहे हैं और टेस्ट नहीं करा रहे, अगर आपके अंदर लक्षण हैं तो कृपया जाइए और टेस्ट कराइए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)