advertisement
JJP चीफ और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) के भाई और पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की शादी से जुड़े कार्यक्रम (Digvijay Chautala Wedding function) में पूरे हरियाणा से हजारों लोग जुटे. कई एकड़ में टेंट लगा और प्रीतिभोज हुआ. इस कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से लेकर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) सहित अनेक दिग्गजों ने शिरकत की. उम्मीद थी कि शायद इस समारोह में दुष्यंत के दादा ओपी चौटाला और चाचा अभय चौटाला आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी बहाने चौटाला परिवार के समर्थकों में उम्मीद जगी थी कि शायद यहां से चौटाला परिवार के फिर से एकजुट होने की सूरत निकलेगी.
बता दें कि दिग्विजय चौटाला की पंजाब के अमृतसर निवासी लगन रंधावा के साथ शादी तय हुई है. 13 मार्च को दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की रिंग सेरेमनी है और उसके बाद 15 मार्च को शादी होगी. आज सिरसा में प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कई बड़े नाम शामिल हुए.
दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला अजय चौटाला के बेटे, अभय चौटाला के भतीजे और ओपी चौटाला के पोते हैं. हरियाणा की राजनीति में कभी दबदबा रखने वाला चौटाला परिवार सियासी वर्चस्व की लड़ाई में अलग हो चुका है. INLD से अलग होकर दुष्यंत चौटाला ने JJP बना ली है.
इस प्रीतिभोज कार्यक्रम में ओपी चौटाला और अभय चौटाला के भी आने की चर्चा थी. चौटाला परिवार के समर्थकों में यह उम्मीद जगी थी कि शादी के बहाने परिवार के एकजुट होने का रास्ता खुलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अभय चौटाला ने कहा कि शादी से ज्यादा जरूरी जनता है. बता दें कि अभय चौटाला इन दिनों परिवर्तन यात्रा पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)