Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिग्विजय चौटाला की शादी की रश्में शुरू, प्रीतिभोज में नहीं पहुंचे चाचा और दादा

दिग्विजय चौटाला की शादी की रश्में शुरू, प्रीतिभोज में नहीं पहुंचे चाचा और दादा

Digvijay Chautala Wedding: सिरसा के जीटीएम ग्राउंड में प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई बड़े नाम शामिल

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिग्विजय चौटाला की शादी की रश्में शुरू, प्रीतिभोज में नहीं पहुंचे चाचा और दादा</p></div>
i

दिग्विजय चौटाला की शादी की रश्में शुरू, प्रीतिभोज में नहीं पहुंचे चाचा और दादा

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

advertisement

JJP चीफ और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) के भाई और पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की शादी से जुड़े कार्यक्रम (Digvijay Chautala Wedding function) में पूरे हरियाणा से हजारों लोग जुटे. कई एकड़ में टेंट लगा और प्रीतिभोज हुआ. इस कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से लेकर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) सहित अनेक दिग्गजों ने शिरकत की. उम्मीद थी कि शायद इस समारोह में दुष्यंत के दादा ओपी चौटाला और चाचा अभय चौटाला आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी बहाने चौटाला परिवार के समर्थकों में उम्मीद जगी थी कि शायद यहां से चौटाला परिवार के फिर से एकजुट होने की सूरत निकलेगी.

प्रीतिभोज कार्यक्रम में बाबा रामदेव

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

बता दें कि दिग्विजय चौटाला की पंजाब के अमृतसर निवासी लगन रंधावा के साथ शादी तय हुई है. 13 मार्च को दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की रिंग सेरेमनी है और उसके बाद 15 मार्च को शादी होगी. आज सिरसा में प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कई बड़े नाम शामिल हुए.

इनमें पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला , बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, बाबा रामदेव, श्रम मंत्री अनूप धानक जैसे बड़े नाम शामिल थे.

प्रीतिभोज कार्यक्रम में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला अजय चौटाला के बेटे, अभय चौटाला के भतीजे और ओपी चौटाला के पोते हैं. हरियाणा की राजनीति में कभी दबदबा रखने वाला चौटाला परिवार सियासी वर्चस्व की लड़ाई में अलग हो चुका है. INLD से अलग होकर दुष्यंत चौटाला ने JJP बना ली है.

इस प्रीतिभोज कार्यक्रम में ओपी चौटाला और अभय चौटाला के भी आने की चर्चा थी. चौटाला परिवार के समर्थकों में यह उम्मीद जगी थी कि शादी के बहाने परिवार के एकजुट होने का रास्ता खुलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अभय चौटाला ने कहा कि शादी से ज्यादा जरूरी जनता है. बता दें कि अभय चौटाला इन दिनों परिवर्तन यात्रा पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT