advertisement
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल के डॉ. कफील खान के छोटे भाई काशिफ जमील पर रविवार रात को कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया. जमील रात करीब 10.30 बजे घर लौट रहे थे. तभी गोरखनाथ मंदिर के करीब पुल क्रॉस करते वक्त दो बदमाश पल्सर से आए और फायरिंग करने लगे.
इस दौरान जमील को तीन गोलियां लगीं, फिलहाल वो स्टार अस्पताल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जमील खुद बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंचे. उनका ऑपरेशन किया गया और फिलहाल हालत कुछ स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
मीडिया से बात करते हुए डॉ कफील ने कहा, ‘‘मैं हमेशा कहता था कि वो हमें मारने की कोशिश करेंगे.’’
डॉ. कफील गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के केस में आरोपी हैं, यहां 63 बच्चों की मौत हो गई थी. कफील इस वक्त जमानत पर हैं. जेल से बाहर निकलकर उन्होंने एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनको बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
कफील ने इस बात का भी जिक्र किया था कि मीडिया में खबर फैल जाने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें और उनके परिवारवालों को परेशान करना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
गोरखपुर हादसे के बाद मेरे परिवार को परेशान किया गया: डाॅ. कफील
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)