Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: उधार के पैसे मांगे तो दुकानदार पर फायरिंग, शिकायत पर SHO की धमकी, वीडियो वायरल

UP: उधार के पैसे मांगे तो दुकानदार पर फायरिंग, शिकायत पर SHO की धमकी, वीडियो वायरल

UP Crime: आरोपियों का हाथ में तमंचा लहराते हुए फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: उधार के पैसे मांगे तो दुकानदार पर दबंगों ने की फायरिंग, जातिसूचक गाली देने का भी आरोप</p></div>
i

UP: उधार के पैसे मांगे तो दुकानदार पर दबंगों ने की फायरिंग, जातिसूचक गाली देने का भी आरोप

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी (Uttar Pradesh) के एटा में उधार के पैसे मांगने पर दुकानदार पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने घर में घुसकर जातिसूचक गालियां भी दी और जान से मारने की कोशिश की. फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए.

क्या है मामला?

फायरिंग का ये मामला एटा के अलीगंज कस्बे का है. घटना 19 सितंबर की रात 9 बजे की है. मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी दुकानदार संतोष कुमार ने अपने पड़ोसी से उधार दिए गए पैसे वापस मांगे थे. आरोप है कि पैसे लेने वाले शिवम पुत्र नरेंद्र, रौनक पुत्र गहेंद्रपाल गुस्सा हो गए. उन्होंने दुकानदार को जातिसूचक गालियां देते हुए उसके घर के बाहर फायरिंग कर दी.

घर के बाहर फायरिंग करते आरोपी

(फोटो: वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)

वायरल वीडियो में क्या?

फायरिंग की सूचना तत्काल अलीगंज थाना पुलिस को दी गई, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, हाथ में तमंचा लहराते हुए आरोपियों का फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में एक घर के बाहर कुछ दबंग फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और दरवाजे में लात मारते दिख रहे हैं.

एटा एसएसपी राजेश कुमार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया, जिसके बाद अलीगंज थाना पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

SHO से पीड़ित ने की थी कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दी थी. शिकायत के अनुसार, पीड़ित संतोष कुमार दिवाकर ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के शिवम पुत्र नरेन्द्र पाल, रौनक पुत्र गजेन्द्र पाल सिंह उर्फ (दुल्ला) और एक अन्य ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्द कहे. उन्होंने लाठी-डंडा और लात घूसों से मारपीट करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी. पीड़ित ने अपने परिवार के जान माल को खतरा बताया और कहा कि हमारे परिवार के साथ कोई घटना घटित होती हैं तो आरोपी जिम्मेदार होंगे.

FIR की कॉपी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SHO पर पीड़ित को धमकाने का आरोप

वहीं, घटना से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जो पीड़ित और एसएचओ के बीच का बताया जा रहा है. आरोप है कि एसएचओ ने पीड़ित पर ही केस दर्ज करने की धमकी दी.

वायरल ऑडियो की बातचीत का अंश

SHO: तुम्हें किसने बताया गोली चली है वहां पर.

पीड़ित: वीडियो मौजूद है, मैं आपको पेश कर सकता हूं.

SHO: किसने बताया तुम्हें...इंस्पेक्टर अलीगंज बोल रहा हूं....बताओ.

पीड़ित: ये दुर्घटना हो गई है...मेरे पास वीडियो है, मैं वीडियो आपको दिखा सकता हू।

SHO: मैं जितनी बात पूछ रहा हूं, उतनी बात बताइए आप मुझे, उस आदमी का नाम बताइए, जिसने तुमसे कहा है गोली चली है वहां.

पीड़ित: कहां पर...

SHO: तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवाता हूं, अभी समझे झूठी सूचना देते हो तुम.

पीड़ित: लिखवा दो.

SHO: बिल्कुल लिखवा दूंगा...जब तुम ये ही नहीं बता पा रहे हो किसने मुझे बताया. दरोगा जी वहां मौजूद हैं.

पीड़ित: मैं आपको वीडियो दिखा दूंगा.. आधे घंटे में मैं दो बार फोन कर चुका हूं..प्रशासन नहीं पहुंच सका है. दो-दो मिनट करके कह रहे हैं. आपको मुकदमा लिखना है तो लिख दो आप.

हालांकि, इस वायर ऑडियो और वीडियो की क्विंट हिंदी पुष्टि नहीं करता है.

सीओ को सौंपी गई मामले की जांच

एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. साथ पूरे मामले की जांच अलीगंज सीओ सुधांशु शेखर को सौंपी है. एसएसपी ने पीड़ित और थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह के बीच वायरल हुई बातचीत का ऑडियो की जांच के भी आदेश दिए हैं.

"वायरल ऑडियो-वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है. इसमें उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, प्रभारी निरीक्षक के ऑडियो की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी."
राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

SC-ST एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज

पीड़ित संतोष कुमार की लिखित शिकायत पर अलीगंज थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध SC-ST एक्ट, जानलेवा हमले की धारा सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT