ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा: तीन हजार न चुकाने पर सब्जी विक्रेता को पीटा, निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया, 2 अरेस्ट

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में उधार लिए गए रुपये नहीं चुकाने पर एक लहसुन विक्रेता को नंगा कर मंडी में घुमाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले में एक आढ़ती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

घटना 18 सितंबर यानी सोमवार दोपहर नोएडा के फेस-2 मंडी की है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित लहसुन विक्रेता ने बताया कि...

"वह फेस-2 मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है. उसने एक महीने पहले आढ़ती सुंदर से 5600 रुपए उधार लिए थे. इसमें से उसने 2500 रुपए लौटा दिए थे और 3100 रुपए बकाया थे. सुंदर ने बाकी रुपयों के लिए उसे 20 सितंबर को बुलाया था."

पीड़ित का क्या आरोप?

पीड़ित का आरोप है कि उसने जल्द पैसे लौटाने की बात कही, तो आढ़ती सुंदर नाराज हो गया. उसने अपने मुनीम और दो मजदूर को बुला लिया. चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और उसके कपड़े उतरवा दिए. फिर आरोपी उसे डंडे से पीटते हुए दुकान से बाहर ले गए और उसके साथ जमकर गाली गलौज की. उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट धमेंद्र कुमार ने बताया कि...

"फेज-2 की फूल मंडी में सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी है. सुंदर नाम का व्यक्ति उसका मालिक है. उसके खिलाफ मारपीट की शिकायत मिली थी. जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. उसकी आढ़त का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है."
धमेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि "इस मामले में 19 सितंबर की रात में आढ़ती सुंदर और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है."

आढ़ती का लाइसेंस रद्द

मंडी समिति ने फर्म को नोटिस भेजकर कहा कि लगातार नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है. समिति ने लहसुन विक्रेता से मारपीट को लेकर आढ़ती को नोटिस देकर जवाब मांगा है कि क्यों न उसके इस कृत्य पर दुकान का आवंटन भी रद्द कर दिया जाए. कार्रवाई करते हुए मंडी समिति ने आढ़ती का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×