Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मार्क जुकरबर्ग को चेयरमैन पद से हटाना चाहते हैं शेयर होल्डर्स

मार्क जुकरबर्ग को चेयरमैन पद से हटाना चाहते हैं शेयर होल्डर्स

फेसबुक के फाउंडर के खिलाफ कई शेयर होल्डर्स एक साथ आ गए हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
फेसबुक के फाउडंर मार्क जुकरबर्ग
i
फेसबुक के फाउडंर मार्क जुकरबर्ग
(फाइल फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

फेसबुक के कई शेयरहोल्डर्स ने बुधवार को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ उस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें जुकरबर्ग को बोर्ड चेयरमैन के पद से हटाने की मांग की गई है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया नेटवर्क से जुड़े कई विवादों को ठीक से हैंडल नहीं किया था.

रॉयटर्स के मुताबिक, ये प्रस्ताव ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट ने जून में पेश किया गया था. इसके अलावा इलिनोइस, रोड आइलैंड और पेंसिल्वेनिया के स्टेट ट्रेजरर ने भी प्रस्ताव दिया था. वहीं, न्यूयॉर्क सिटी कंप्ट्रोलर स्कॉट स्ट्रिंगर ने इसका समर्थन किया था.

इस प्रस्ताव पर अगले साल सालाना मीटिंग के दौरान मई 2019 में वोटिंग होगी.

प्रस्ताव में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष के स्वतंत्र न रहने और निरीक्षण की कमी के चलते अमेरिकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक मामले पर फेसबुक ने सही से काम नहीं किया.

रॉयटर्स से बात करते हुए स्ट्रिंगर ने कहा,

‘फेसबुक हमारे समाज और अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है. उनकी सामाजिक और आर्थिक जिम्मेदारी है कि वह पारदर्शी बनें. इसलिए हम यही मांग कर रहे हैं कि कंपनी का बोर्डरूम स्वतंत्र और जिम्मेदार हो.’

अप्रैल में की गई फाइलिंग के मुताबिक, जुकरबर्ग के पास वोटिंग के साठ फीसदी शेयर हैं.

यह भी पढ़ें: 5 करोड़ फेसबुक अकाउंट कैसे हुए हैक? जानें सारे सवालों के जवाब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Oct 2018,09:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT