Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली के बाद अब गोवा-दमन के आर्कबिशप भी बोले- खतरे में संविधान  

दिल्ली के बाद अब गोवा-दमन के आर्कबिशप भी बोले- खतरे में संविधान  

आर्कबिशप ने कहा कि मानवाधिकारों पर हमले हो रहे हैं और लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
गोवा के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने कहा कि  लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है.
i
गोवा के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है.
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट) 

advertisement

गोवा और दमन के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने कहा है कि संविधान खतरे में है और कई लोग असुरक्षा के माहौल में रह रहे हैं. ईसाई समुदाय को लिखे गए एक खत में उन्होंने कहा कि संविधान को ठीक से समझा जाना चाहिए, क्योंकि आम चुनाव करीब आ रहे हैं.आर्कबिशप ने यह भी कहा कि मानवाधिकारों पर हमले हो रहे हैं और लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है.

फादर फेर्राओ ने 1 जून से पादरी वर्ष (पैस्टोरल ईयर) की शुरुआत के मौके पर जारी किये गए इस खत में गोवा और दमन के ईसाई समुदाय को संबोधित किया है. पादरी वर्ष 1 जून से 31 मई तक होता है.

गोवा के आर्कबिशप की चिट्ठी का अंश(फोटो: ANI)

चिट्ठी में आर्कबिशप ने लिखा-

“इन दिनों देश में एक ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इसके तहत सामाजिक एकता की मांग की जा रही है और हमारे खाने-पीने, पहनावे, रहन-सहन और यहां तक कि प्रार्थना पर भी नजर रखी जा रही है. यह एक तरह से एक-संस्कृतिवाद है. मानव अधिकार और लोकतंत्र खतरे में है. आज हमारा संविधान खतरे में है और इस वजह से बहुत से लोग असुरक्षा में जी रहे हैं. चूंकि आम चुनाव नज़दीक हैं, तो हमें अपने संविधान को बचाने और उसके मूल्यों की रक्षा के लिए मेहनत करनी होगी.”
-फादर फिलिप नेरी फेर्राओ, आर्कबिशप, गोवा और दमन

चिट्ठी में आर्कबिशप ने ये भी लिखा कि अल्पसंख्यकों को अपनी सुरक्षा का खतरा सता रहा है और विकास के नाम पर लोगों को उनकी जगहों और घरों से हटाया जा रहा है. फिलीप ने लिखा, 'विकास की राह में गरीब व्यक्ति सबसे ज्यादा पीड़ित है. गरीबों को रौंदना गलत है क्योंकि उनके हक में आवाज उठाने वालों की संख्या काफी कम है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्कबिशप के सचिव ने दी सफाई

खत के मामले पर विवाद बढ़ने के बाद गोवा आर्कबिशप के सचिव ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, "हम हर साल पैस्टर लेटर जारी करते हैं, इस बार खत में किसी तरह  1-2 मुद्दे ऐसे शामिल हो गए, जो हमारे संदर्भ से बाहर के मुद्दे हैं. खत वेबसाइट पर है, आपको संदर्भ को समझने के लिए इसे पढ़ना होगा."

बता दें कि पिछले महीने ही दिल्ली के आर्कबिशप अनिल जोसेफ थॉमस क्यूटो ने भी इसी तरह का एक खत लिखा था. जिसपर राजनैतिक विवाद खड़ा हो गया था. पत्र में उन्होंने ‘अशांत राजनैतिक वातावरण’ का जिक्र किया था, जिसकी वजह से लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को खतरा है. इस खत में सभी पादरियों से साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘देश के लिए प्रार्थना’ करने की गुजारिश की गयी थी.

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह चुनावी साल है और इस तरह के खत स्वभाविक हैं. लेकिन इस तरह के खत से सरकार की उपलब्धियां नहीं छुपेगी. इस वक्त देश में माहौल बिल्कुल ठीक है और देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है. नकवी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सभी को अपनी बात कहने की आजादी है.

ये भी पढ़ें - आर्कबिशप के विवादित बयान पर क्‍या कहता है ईसाई समुदाय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT