Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंचे JDU MLA गोपाल मंडल, बोले- ये मेरा स्टाइल

बिहार: हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंचे JDU MLA गोपाल मंडल, बोले- ये मेरा स्टाइल

Bihar: JDU विधायक गोपाल मंडल अपनी पोती का सीटी स्कैन कराने अस्पताल पहुंचे थे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंचे JDU MLA गोपाल मंडल, बोले- ये मेरा स्टाइल</p></div>
i

बिहार: हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंचे JDU MLA गोपाल मंडल, बोले- ये मेरा स्टाइल

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

advertisement

"हाथ में पिस्टल... साथ में सरकारी सुरक्षा कर्मी... चेहरे पर निश्चिंत्ता... गोली मारने की धमकी... सांसद बनने का ख्वाब और बदन पर सफेदपोश..." ये किसी फिल्मी विलेन का नहीं बल्कि बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ दल JDU के विधायक और फायरब्रांड नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का स्टाइल है.

'ये मेरा स्टाइल है'

विधायक जब इस अंदाज में मंगलवार (3 अक्टूबर) की शाम भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे तो हर कोई सकते में आ गया और हड़कंप मच गया. उन्हें न जानने वाले हैरान हो गये और अस्पताल कर्मियों के चेहरे पर सिकन आ गई, लेकिन गोपाल मंडल टस से मस नहीं हुए. उन्‍होंने कहा कि यह "मेरा स्टाइल है" और "जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोंक देंगे".

हाथ में गन लेकर अस्पताल पहुंचे विधायक

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

पोती का सीटी स्कैन कराने पहुंचे थे मंडल

दरअसल, अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपनी पोती का सीटी स्कैन कराने अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान मंडल के अंदाज को देखकर लोग हैरान रह गये.

पोती का सीटी स्कैन कराने आये थे विधायक

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

जब किसी ने उनसे रिवॉल्‍वर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, “इसे हाथ में लेकर नहीं चलेंगे तो क्या कमर में रखेंगे.”

"मैं उसे गोली मार दूंगा"

JDU विधायक ने जातीय गणना रिपोर्ट की तरफ इशारा करते हुए कहा, "पहले में अपराधी मेरे पीछे थे और इसलिए मैं हथियार रखता था. अब राजनीतिक लोग मेरे पीछे पड़े हैं. वे जानते हैं कि मैं अगले चुनाव में सांसद बनूंगा और इसलिए वे मेरे पीछे हैं. मैंने आत्मरक्षा के लिए हाथ में रिवॉल्वर पकड़ रखी है. यदि कोई यहां या कहीं भी मेरे विरुद्ध कुछ भी दुस्साहस करेगा तो मैं उसे गोली मार दूंगा."

हमारे समुदाय में मुझे वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है और वे मुझे सांसद बनाएंगे.
गोपाल मंडल, JDU, विधायक
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जाति की आबादी क्षेत्र में सबसे अधिक है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'कहीं भी, किसी से टकराने के लिए तैयार'

विधायक गोपाल मंडल ने पोती के सीटी स्कैन के बाद कहा कि रिपोर्ट सामान्य है. उन्होंने यह भी कहा कि हाथ में रिवॉल्वर रखना उनका स्टाइल है और उनके समर्थक इसे पसंद करते हैं. हम भी उनके लिए दिन-रात कभी भी, कहीं भी, किसी से टकराने के लिए तैयार रहते हैं.

विधायक का स्टाइल देख हैरान रह गये लोग.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

विवादों से गोपाल मंडल का पुराना नाता

दरअसल, गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्होंने कभी गोपालपुर से आए मरीज के उपचार में देरी पर डॉक्टर को AK-47 से भून देने की धमकी तो, कभी डीएसपी मुख्यालय को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी दी. तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने और एक सहयात्री से विवाद को लेकर भी विधायक काफी चर्चा में रहे थे.

(इनपुट-तनवीर आलम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT