advertisement
"प्रदेश में GST छापे डलवाकर सरकार इस्पेक्टर राज को बढ़ावा दे रही है. हम मेहनत करके अपनी गृहस्थी चलाते हैं और 18 फीसदी टैक्स लेकर भी अगर सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो इसमें हमारा नहीं, बल्कि सरकार का दोष है." ये बात औरैया के व्यापारियों ने अपनी जनप्रतिनिधि और बीजेपी विधायक गुड़िया कठेरिया से कही है. GST छापों से तंग व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द GST छापों की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की.
दरअसल, प्रदेश भर में चल रही GST छापेमारी को लेकर व्यापारी वर्ग नाराज है. शामली में अचानक GST कमिश्नर की टीम द्वारा छापेमारी करने से बाजार में हड़कंप मच गया. इससे नाराज व्यापारियों ने आंदोलन करने की धमकी दे डाली.
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग का कहना है कि सरकार सभी व्यापारियों को परेशान कर रही है, जिसके पास GST नंबर और जिसके पास GST नंबर नहीं. सरकार सर्वे करे इससे कोई नहीं रोक रहा लेकिन, जिसके पास GST नंबर नहीं है उसका किया जाए. जिसके पास GST नंबर है उसके क्यों डराया जा रहा है. ये सरासर गलत हो रहा है. व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है, जिसकी वजह से व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद कर रखा है.
वहीं, इस मामले पर इस GST कमिश्नर का कहना है कि सालाना 40 लाख से ऊपर की सेल पर व्यापारियों से GST वसूली जाती है, लेकिन कुछ व्यापारी अपनी सेल को कम दिखा कर GST की चोरी कर रहे हैं. ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.
उन्नाव में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापरियों ने पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मलासीतारण और सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपर GST कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की.
उधर, उन्नाव के पुरवा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने GST छापों की कार्रवाई को समाजवादी पार्टी से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि "समाजवादी पार्टी के लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं, कहीं एसपी के लोग तो ही GST इंस्पेक्टर बनकर नहीं घूम रहे हैं?"
बीजेपी विधायक अनिल सिंह के बयान को विवादित बताकर समाजवादी पार्टी ने हमला बोला है. समाजवादी पार्टी ने कहा कि "व्यपारियों ने बीजेपी को अपना समर्थक समझकर चुना था, उसके MLA बता रहे हैं कि ये सब समाजवादी पार्टी की साजिश है." एसपी ने सवाल किया कि अगर सरकार बीजेपी की है तो एसपी की साजिश कैसे हो सकती है? बीजेपी के विधायक समाजवादी पार्टी को बदनाम और जनता को गुमराह कर रहे हैं, इनके ऊपर तत्काल FIR हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)