advertisement
गुजरात ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उपाध्यक्ष शमशाद पठान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला के साथ अपने मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया, अहमदाबाद के रामोल इलाके से AIMIM के 21 पदाधिकारियों (पठान के समर्थकों) ने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. ये इस्तीफे ऐसे समय पर आए हैं जब गुजरात में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है.
इसके बाद, AIMIM के रामोल वार्ड प्रमुख अनवर अली सैय्यद ने मंगलवार को 20 अन्य समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया. सैय्यद ने फेसबुक द्वारा अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कबलीवाला को सौंपा.
सैयद ने अपने पत्र में लिखा, "शमशाद पठान के इस्तीफे और इस तथ्य के बाद कि पार्टी के पास कोई विजन नहीं है और पार्टी ध्रुवीकरण में लिप्त है, इसके चलते मैंने और AIMIM रामोल वार्ड के 20 अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है."
बता दें कि पार्टी प्रमुख ओवैसी गुजरात विधानसभा चुनाव की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए 14 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे थे. तब कथित तौर पर, ओवैसी का विरोध करने वाले कुछ पोस्टर जुहापुरा में देखे गए थे जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)