ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: राम नवमी पर 2 शहरों में सांप्रदायिक झड़प, 1 शख्स की मौत- एक घायल

गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों राम नवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात (Gujarat) में रविवार, 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर दो शहरों में सांप्रदायिक झड़प हो गई. इस घटना में 1 बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया. समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार राम नवमी के जुलूस के दौरान गुजरात के खंभात (Khambhat) शहर में सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है. इसी तरह की झड़प राज्य के हिम्मतनगर (Himatnagar) शहर में भी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारियों ने बताया कि दोनों जगहों पर दो गुटों के लोगों ने जमकर पथराव किया और आगजनी की. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

समाचार एजेंसी PTI को पुलिस अधीक्षक अजीत राज्यन ने बताया कि, “खंभात में हिंसा और पथराव वाली जगह से 65 साल के एक बुजुर्ग का शव मिला है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×