advertisement
गुजरात के स्वास्थ्य राज्य मंत्री कुमार कनानी के बेटे प्रकाश कनानी और उसके दो दोस्तों को सूरत में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
प्रकाश कनानी और उसके दोस्तों की, महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव से तीखी बहस हो गई थी, जिसके वीडियो और ऑडियो क्लिप शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, प्रकाश कनानी और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270, 188 और 144 के तहत मामला दर्ज किया गया.
सुनीता यादव ने कोरोना लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए 8 जुलाई को नाइट कर्फ्यू के दौरान करीब दस बजे प्रकाश कनानी के दोस्तों को रोका था. इसके बाद दोस्तों ने प्रकाश कनानी को बुलाया, जो कथित तौर पर यादव से बहस करने लगा.
मंत्री कुमार कनानी ने आरोप लगाया कि महिला कॉन्स्टेबल ने पूरी रिकॉर्डिंग का केवल एक हिस्सा वायरल कराया. उन्होंने कहा, ''उन्होंने (सुनीता यादव) कई बार वहां मौजूद सभी लोगों को गालियां दीं. उनको मेरे बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी अगर वह गलत है, लेकिन पुलिस को लोगों को गालियां देने कोई अधिकार नहीं है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)