advertisement
मुंबई (Mumbai) में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद जारी है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा ने शनिवार को 'मातोश्री' में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे के घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं नवनीत राणा के घर शिव सैनिक भी पहंच गए हैं .
शिवसेना MP प्रियंका चतुर्वेदी भी मातोश्री के बाहर बैठी हैं, प्रियंका का कहना है कि वो लोग राणा दंपत्ति का इंतजार कर रहे हैं.
इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर बाहर से कोई कहेगा कि शिव सैनिक शांत बैठेंगे और 'मातोश्री' पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे? अगर आप हमारे आवास पर आने का प्रयास करते हैं तो हमें भी उसी भाषा में उत्तर देने का अधिकार है हमें यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दें .
इस बीच विधायक रवि राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि पुलिस हमें घर से बाहर कदम रखने नहीं दे रही है. शिवसेना कार्यकर्ता हमारे आवास पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.. हमने हमेशा 'मातोश्री' को मंदिर के रूप में माना है, उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं.
राणा के आवास में प्रवेश करने की कोशिश में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू में कर आगे बढ़ने से रोक दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)