Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mumbai:'मातोश्री' में हनुमान चालीसा का पाठ, MP नवनीत को रोकने पहुंचे शिवसैनिक

Mumbai:'मातोश्री' में हनुमान चालीसा का पाठ, MP नवनीत को रोकने पहुंचे शिवसैनिक

मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति और खार में उनके घर की रखवाली करने वालों को नोटिस जारी किया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>MP नवनीत राणा के घर पहुंचे शिवसैनिक</p></div>
i

MP नवनीत राणा के घर पहुंचे शिवसैनिक

null

advertisement

मुंबई (Mumbai) में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद जारी है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा ने शनिवार को 'मातोश्री' में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे के घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं नवनीत राणा के घर शिव सैनिक भी पहंच गए हैं .

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्धव के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की राणा दंपत्ति की योजना को विफल करने के लिए उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, शिवसेना के कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर भी जमा हुए हैं, जिसके नवनीत राणा को वहां आने से रोका जा सके.

शिवसेना MP प्रियंका चतुर्वेदी भी मातोश्री के बाहर बैठी हैं, प्रियंका का कहना है कि वो लोग राणा दंपत्ति का इंतजार कर रहे हैं.

इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर बाहर से कोई कहेगा कि शिव सैनिक शांत बैठेंगे और 'मातोश्री' पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे? अगर आप हमारे आवास पर आने का प्रयास करते हैं तो हमें भी उसी भाषा में उत्तर देने का अधिकार है हमें यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दें .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच विधायक रवि राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि पुलिस हमें घर से बाहर कदम रखने नहीं दे रही है. शिवसेना कार्यकर्ता हमारे आवास पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.. हमने हमेशा 'मातोश्री' को मंदिर के रूप में माना है, उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं.

राणा के आवास में प्रवेश करने की कोशिश में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू में कर आगे बढ़ने से रोक दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2022,12:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT