advertisement
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में राज्य के लोगों के लिए 75 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने वाले बिल को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
हरियाणा विधानसभा ने पिछले साल यह बिल पास किया था. यह सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का मुख्य चुनावी वादा था.
हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवार रोजगार बिल, 2020 के मुख्य प्रावधान:
इस बिल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘हरियाणा के राज्यपाल ने निजी क्षेत्र में नौकरी चाहने वाले राज्य के लोगों के लिए 75 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने वाले बिल को अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार जल्द ही इसे नोटिफाई करेगी.’’
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से मिली बिल को मंजूरी को हरियाणा के युवाओं के लिए सबसे ज्यादा खुशी का पल बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)