advertisement
हरियाणा (Haryana) के पानीपत में 'सिंघम' के नाम से प्रसिद्ध हेड कॉन्स्टेबल ने नौकरी से इस्तीफा (Panipat Singham Ashish Kumar Resign) दे दिया है. इस्तीफा देने वाले हेडकांस्टेबल आशीष कुमार का आरोप है पुलिस अपराधियों से मिली हुई है और ऐसे माहौल में वे नौकरी नहीं कर सकते. दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने हेडकांस्टेबल आशीष कुमार पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि हेडकांस्टेबल कई बार मानसिक तनाव के बारे में बात कर चुका है, वो दो मामलों में आरोपी भी है और पहले भी इस्तीफे की अर्जी दे चुका है.
हेडकांस्टेबल आशीष कुमार ने जिला पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ मिली हुई है इसलिए वह अब इस माहौल में नौकरी नहीं कर पाएंगे. पानीपत पुलिस के हेड कांस्टेबल आशीष ने बताया कि 3 दिन की रेड में हर दिन नशा की तस्करी करने वाले पकड़े गए लेकिन पुलिस ही मिलीभगत करके अपराधियों को छोड़ देती है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी आलाधिकारी उनकी बात नहीं सुनता और उन्होंने आज तक हर काम दबाव में किया है, लेकिन अब इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वे सिस्टम से नहीं लड़ सकते.
हेड कांस्टेबल आशीष कुमार द्वारा इस्तीफा सौंपने और पुलिस महकमे पर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि "आशीष कुमार निर्धारित ड्यूटी स्थान के अलावा दूसरी जगहों पर भी पहुंच कर दबित देता था. आशीष कुमार लंबे समय से अनुशासनहीनता का परिचय दे रहा था."
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने साथ ही कहा कि हेड कांस्टेबल आशीष कुमार ने महकमे पर जो आरोप लगाए हैं, उसकी भी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2018 में आशीष कुमार ने स्वेच्छा से रिटायर्डमेंट लेने की अर्जी दी थी. उस समय भी उच्च अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग करवाकर समझाकर विभाग में बने रहने दिया था.
वहीं इस मामले पर पानीपत बीजेपी के विधायक प्रमोद विज ने बोलते हुए कहा कि "हेड कांस्टेबल आशीष अच्छे कार्य कर रहे थे. मामले के बारे में अभी जानकारी मिली है. अगर हेड कांस्टेबल आशीष आएंगे तो उसकी जरूर सुनी जाएगी. बाकी मामले की जांच पुलिस के उच्च अधिकारी करेंगे."
इनपुट- परवेज आलम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)