advertisement
महाराष्ट्र के नांदेड स्थित हजूर साहिब से पंजाब के अमृतसर लौटने वाले श्रद्धालुओं में से 76 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओम प्रकाश सोनी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हजूर साहिब से लौटने वाले करीब 300 श्रद्धालुओं का टेस्ट किया गया था.
सोनी ने कहा, ''हमने कल्पना नहीं की थी कि इतनी ज्यादा संख्या में लोग COVID-19 पॉजिटिव निकलेंगे. करीब 300 और श्रद्धालुओं का टेस्ट किया जाएगा. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे चिंता न करें और घर पर ही रहें. हमें COVID-19 से लड़ना होगा और हम इस लड़ाई को जीतेंगे.''
इसके अलावा उन्होंने कहा,
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि 105 नए केस के साथ राज्य में अब तक कुल कोरोना केस की संख्या 480 हो गई है, जिनमें से 365 एक्टिव केस हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)