advertisement
IPS हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बन गए हैं. एंटीलिया बम केस में सचिन वझे की गिरफ्तारी और निलंबन के बाद मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए परमबीर सिंह का ट्रांसफर करके हेमंत नगराले को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है.
पदभार संभालते ही हेमंत नगराले ने प्राथमिकताएं गिनाईं और कहा कि मुंबई पुलिस कानून के अनुसार काम करेगी.
‘मुंबई पुलिस पर सवाल उठे’
मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने के बाद हेमंत नगराले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हम नागरिकों के सहयोग से बेहतर काम करेंगे.
हेमंत नगराले ने कहा कि, “मुंबई पुलिस कानून के दायरे में रहकर काम करेगी और मैं सभी अधिकारियों को निर्देश दूंगा कि वे कानून के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करें.”
हेमंत नगराले 1987 के बैच के आईपीएस अफसर हैं. नगराले ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नागपुर से की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आये. उन्हें महाराष्ट्र डीजीपी का एडिशनल चार्ज सौंपा गया था.
हेमंत नगराले को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, विशेष सेवा पदक और आंतरिक सुरक्ष पदक से नवाजा जा चुका है. उन्होंने कई जांच की निगरानी और उन्हें पूरा किया. इनमें 130 करोड़ का बैंक ऑफ इंडिया केस, केतन पारेख स्कैम और माधवपुरा को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)