Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘छवि धूमिल नहीं होने देंगे’: कौन हैं मुंबई पुलिस के नए चीफ नगराले

‘छवि धूमिल नहीं होने देंगे’: कौन हैं मुंबई पुलिस के नए चीफ नगराले

हेमंत नगराले बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, कहा- ‘कानून के दायरे में रहकर करेंगे काम’

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
हेमंत नगराले, मुंबई पुलिस कमिश्नर
i
हेमंत नगराले, मुंबई पुलिस कमिश्नर
(Hemant Nagrale, Facebook Account Pic)

advertisement

IPS हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बन गए हैं. एंटीलिया बम केस में सचिन वझे की गिरफ्तारी और निलंबन के बाद मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए परमबीर सिंह का ट्रांसफर करके हेमंत नगराले को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है.

पदभार संभालते ही हेमंत नगराले ने प्राथमिकताएं गिनाईं और कहा कि मुंबई पुलिस कानून के अनुसार काम करेगी.

‘मुंबई पुलिस पर सवाल उठे’

मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने के बाद हेमंत नगराले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हम नागरिकों के सहयोग से बेहतर काम करेंगे.

कुछ बुरे मामलों की वजह से मुंबई पुलिस नाजुक दौर से गुजरी है और मुंबई पुलिस पर सवाल उठे हैं. फिलहाल में कोई भी केस जिसकी जांच चल रही है उस पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा. हम मुंबई पुलिस का सम्मान और गौरव फिर से प्राप्त करेंगे.
हेमंत नगराले,  मुंबई पुलिस कमिश्नर

हेमंत नगराले ने कहा कि, “मुंबई पुलिस कानून के दायरे में रहकर काम करेगी और मैं सभी अधिकारियों को निर्देश दूंगा कि वे कानून के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करें.”

कौन हैं हेमंत नगराले?

हेमंत नगराले 1987 के बैच के आईपीएस अफसर हैं. नगराले ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नागपुर से की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आये. उन्हें महाराष्ट्र डीजीपी का एडिशनल चार्ज सौंपा गया था.

उन्हें पहली पोस्टिंग चंद्रपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में बतौर एएसपी मिली थी. हेमंत नगराले ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दीं. उन्हें बेहतरीन सेवा के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

हेमंत नगराले को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, विशेष सेवा पदक और आंतरिक सुरक्ष पदक से नवाजा जा चुका है. उन्होंने कई जांच की निगरानी और उन्हें पूरा किया. इनमें 130 करोड़ का बैंक ऑफ इंडिया केस, केतन पारेख स्कैम और माधवपुरा को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT