Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hemant Soren से ED ने 9 घंटे पूछताछ की, जानें पूरे दिन क्या-क्या हुआ?

Hemant Soren से ED ने 9 घंटे पूछताछ की, जानें पूरे दिन क्या-क्या हुआ?

ED ने अवैध खनन से जुड़े मामले में सत्ता के गलियारों में चर्चित रहे प्रेम प्रकाश को 25 अगस्त को जेल भेजा था.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन</p></div>
i

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से 9 घंटे तक गुरुवार, 17 नवंबर को पूछताछ की. पूछताछ खत्म होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन सीएम आवास के लिए निकल गए. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम ने सीएम से अवैध खनन मामले से संबंधित सवाल किए.

ईडी के ओर से बीते 9 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया गया था. समन के आलोक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को दिन के 11.53 बजे ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे और ईडी ऑफिस से रात के 9.20 बजे बाहर निकले. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी ऑफिस पहुंची.

सीएम ने राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन से किया इंकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 1000 करोड़ के अवैध खनन से अर्जित राशि की मनी लाउंड्रिंग से जुड़े केस में ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को ईडी ने उनसे तकरीबन 30 तय सवाल पूछे. इन सवालों पर मुख्यमंत्री के जवाब के बाद ईडी ने कई क्रास सवाल भी किए.

ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से पंकज मिश्रा के साथ संबंधों पर सवाल पूछे थे. जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि पंकज मिश्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पुराने राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, वह उन्हें बखूबी जानते हैं. वहीं सीएम ने अमित अग्रवाल के विषय में पूछे गए सवाल पर बताया कि अमित अग्रवाल के परिवार के साथ उनकी पारिवारिक घनिष्ठता है. सीएम ने राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन से इंकार किया है.

संपत्ति के विषय में ईडी ने पूछे सवाल

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी चल व अचल संपत्तियों के बारे में पूछा. साथ ही बीते दो ढाई सालों में अर्जित पूरी संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा. ईडी के अधिकारियों ने सीए जे जयपुरियार के यहां से मिले कागजात व संपत्ति के विवरण को लेकर भी सवाल पूछे. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मुख्यमंत्री से कई सारे कागजातों की मांग की है. ईडी को जब मुख्यमंत्री संबंधित कागजात सौंप देंगे, इसके बाद आगे फिर पूछताछ की जा सकती है.

ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में सत्ता के गलियारों में चर्चित रहे प्रेम प्रकाश को 25 अगस्त को जेल भेजा था. ईडी ने प्रेम प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री के संबंधों के बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री ने इससे साफ इंकार किया. उन्होंने एजेंसी को बताया कि वह प्रेम प्रकाश को नहीं जानते हैं, ना ही वह उससे कभी मिले हैं. गौरतलब है कि प्रेम प्रकाश के यहां ईडी ने छापेमारी की थी, तब उसके ठिकानें से सीएम हाउस में तैनात दो जवानों के एके 47 व कारतूस मिले थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम ने घर से आया खाना खाया, एक घंटे ज्वाइंट डायरेक्टर ने की अकेले में बात

जानकारी के मुताबिक, दोपहर में सीएम आवास से ही मुख्यमंत्री का खाना आया था. उन्होंने घर से आया खाना ही ईडी की पूछताछ के दौरान खाया, वहीं ईडी कार्यालय में अफसरों ने भी उनके साथ सीएम आवास से आया खाना खाया.

मुख्यमंत्री से ईडी के अधिकारियों ने बेहतर माहौल में पूछताछ की, वहीं तकरीबन एक घंटे तक दिल्ली से आए ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने अकेले सीएम से सवाल- जवाब पूछे.गौरतलब है कि सीएम से पूछताछ के लिए एक ज्वाइंट डायरेक्टर व दो असीस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी रांची पहुंचे थे.

(न्यूज इनपुट्स- आनंद दत्ता)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT