ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ, समर्थन में जुटे JMM कार्यकर्ता

Hemant Soren ED Summon: यूपीए के सभी विधायकों को रांची में रहने के निर्देश.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से ED गुरुवार को पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम रांची पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 से अधिक सवालों की सूची तैयार की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं सत्तापक्ष के सभी विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वो आज मुख्यमंत्री आवास में एकत्रित होंगे. विधायकों के आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय के लिए रवाना होंगे. यह भी तय किया गया कि ईडी कार्यालय में सीएम से पूछताछ समाप्त होने तक सभी विधायक कांके रोड स्थित सीएम आवास में ही डटे रहेंगे.

झारखंड में सियासी हलचल तेज

इस बीच प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. बुधवार को रांची में सीएम आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यूपीए ने सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी को हमलोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं. अब ईडी समझे कि वो किसको सहयोग कर रही है. हमलोग हर परिस्थिति से सामना करने के लिए तैयार हैं.

मोराबादी मैदान में जुटे JMM कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में मोराबादी मैदान में बड़ी संख्या मे JMM कार्यकर्ता जुटे हैं. एक समर्थक ने कहा कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. वहीं एक अन्य समर्थक का कहना है कि "मोदी सरकार हमेशा गैर-बीजेपी राज्यों को धोखा देती है. हमारे सीएम ने कहा कि अगर वह दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, फिर भी ईडी ने समन भेजा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×