Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Holi: होली पर घूमने के लिए बेस्ट हैं ये शहर, खास अंदाज में मनाया जाता है रंगों का त्योहार

Holi: होली पर घूमने के लिए बेस्ट हैं ये शहर, खास अंदाज में मनाया जाता है रंगों का त्योहार

आपको कुछ खास शहरों और स्थानों के बारे में बताते हैं, जहां लोग भारी संख्या में होली खेलने के लिए अलग- अलग जगहों से आते हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p></div>
i

प्रतीकात्मक तस्वीर

फोटो- istock

advertisement

भारत में रंगों के त्योहार होली (Holi 2024) को आने में बस कुछ ही समय बचे हुआ है. देशभर में यह रंगों का खास पर्व सोमवार, 25 मार्च को मनाया जाने वाला है. इसे लेकर कई जगहों पर होली उत्सव शुरू भी हो चुके हैं. हालांकि, देश के कुछ ऐसे खास शहर हैं, जहां होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. अगर आप भी अपने इस होली को यादगार बनाना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरूर आना चाहिए.

तो चलिए आपको वैसे कुछ खास शहरों और स्थानों के बारे में बताते हैं, जहां लोग भारी संख्या में होली खेलने के लिए अलग- अलग जगहों से आते हैं.

बांके बिहारी, वृंदावन में होली 

वृंदावन की होली लोकप्रिय है. यहां लाखों लोग होली खेलने पहुंचते हैं. इसके साथ ही इस जगह पर जाने के लिए लोग एक साल से इंतेजार करते हैं. यहां की फूलों की होली हर जगहों से बिल्कुल अलग होती है. मान्यताओं के अनुसार, वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के साथ होली खेली थी. सबसे ज्यादा हर्षोल्लास का माहौल बांके बिहारी मंदिर में होता है, जहां रंगों की होली खेली जाती है.

मथुरा की होली

मथुरा को होली के लिए बृज क्षेत्र का तीसरा खास स्थान माना जाता है. होली त्योहार में मथुरा किसी लोक से कम नहीं लगता है. पूरे शहर में सुबह से ही भक्ति गीतों से लेकर राधा- कृष्ण की गूंज सुनाई देने लग जाती है. मथुरा शहर में इस त्योहार में रासलीला के साथ- साथ मटकी फोड़ का भी आयोजन होता है.

शांति निकेतन का वसंत उत्सव

देशभर के हिस्से से भारी संख्या में लोग पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन पहुंचते हैं. शांति निकेतन इस रंगों के त्योहार होली को वसंत उत्सव के रूप में मनाता है. इसके साथ ही पूरे पश्चिम बंगाल में भी वसंत उत्सव मनाने की एक खास परंपरा है. इस दिन शांति निकेतन के सभी शिक्षक और छात्र एक- दूसरे को अबीर लगाकर रंगों के त्योहार की बधाई देते हैं.

इसके साथ ही यहां के छात्र डोल पूर्णिमा के दिन सुबह- सुबह पीले या सफेद रंग के कपड़े और सुगंधित फूलों की माला पहनते हैं. इसके बाद वे लोग अलग-अलग संगीत वाद्य यंत्रों के साथ गाते और नृत्य करते हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आगरा की होली

आगरा की होली को सबसे अजब-गजब होली के रूप में जाना जाता है. यहां शहर से सटे कस्बा जगनेर के सरैंधी गांव में करीब 700 वर्ष पुरानी परंपरा के साथ होली मनाई जाती है. यहां आसपास के क्षेत्र के लोग जमा होकर होली मनाते हैं. इसे "झू मेला" के नाम से जाना जाता है. यहां कई लोगों को दो ग्रुप बनाएं जाते हैं और दोनों ओर से एक प्राचीण दरवाजे से निकलने का प्रयास करते हैं. इस बीच वहां मौजूद अन्य लोग उन लोगों पर रंग डालते हैं.

यदि आप इस होली को कुछ अलग अंदाज में मनाना चाहते हैं तो अपने दोस्तों और परिवार वालों को साथ इन जगहों पर जरूर जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT