Happy Choti Holi 2024 Wishes: हिन्दु धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार, होलिका दहन (Holika Dahan), जिसे होलिका दीपक और छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च, 2024 को मनाया जाएगा. इसके अलावा इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई देते हैं.
छोटी होली के शुभकामना संदेश | Chhoti Holi Wishes 2024
1. जिस तरह होलिका हो गई थी जलकर राख
उसी तरह आपके जीवन के भी दूर हो जाएं
सारे दुख-दर्द, कष्ट और पाप
होलिका दहन की शुभकामनाएं
2. निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी छोटी होली.
3. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
Happy Holi
4. अच्छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है
Happy Holika Dahan
5. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली
6. वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आगई है होली है छोटी होली की शुभकामनाएं
7. आपके जीवन के सारे कष्ट होलिका दहन
में जलकर राख हो जाए और आपके जीवन
में खुशियाँ ही खुशियां हो
होलिका दहन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
8. होली के एक दिन पहले जला दो अपने सारे दुख-दर्द
आओ हम सभी मिलकर मनाएं नई खुशी, नई उमंग
के साथ रंगों का ये त्योहार
Happy Holika Dahan
9. स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी हो आपकी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली
छोटी होली की शुभकामनाएं
10. खुशियों से हो ना कोई दूरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे ऐसे मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
छोटी होली की शुभकामनाएं
Happy Choti Holi 2024: होलिका दहन तिथि और समय
पूर्णिमा तिथि आरंभ 24 मार्च, 2024 - सुबह 09 बजकर 54 मिनट से.
पूर्णिमा तिथि समापन 25 मार्च, 2024 - दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर.
होलिका दहन मुहूर्त 24 मार्च, 2024 - रात्रि 11 बजकर 13 मिनट से 11 बजकर 53 बजे तक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)