Karnataka Result: 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आज, यहां करें चेक

कर्नाटक सेकंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड यानी KSEEB की ओर से यह रिजल्ट जारी किया जायेगा.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
इस साल कुल 6,90,150 स्टूडेंट्स ने एग्जाम देने के लिए रज‌िस्ट्रेशन कराया था
i
इस साल कुल 6,90,150 स्टूडेंट्स ने एग्जाम देने के लिए रज‌िस्ट्रेशन कराया था
(प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI)

advertisement

कर्नाटक में सोमवाार को पीयूसी, यानी प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन (सेकंड ईयर) एग्जामिनेशन- 2018 का रिजल्ट जारी होने वाला है. कर्नाटक सेकंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड यानी KSEEB की ओर से यह रिजल्ट जारी किया जायेगा. बोर्ड की वेबसाइट karresults.nic.in पर ये परिणाम देखे जे सकते हैं.

इस साल कर्नाटक में पीयूसी की 12वीं के बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से 17 मार्च 2018 के बीच आयोजित की गई थीं. इनमें कुल 6,90,150 स्टूडेंट्स ने एग्जाम देने के लिए रज‌िस्ट्रेशन कराया था. इस्नमें से करीब 4000 स्टूडेंट्स परीक्षा देने नहीं पहुंचे. कॉपियों की चेकिंग के लिए 53 सेंटर्स बनाए गए थे. इनमें करीब 23,890 टीचर्स ने कॉपी चेक की थीं.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे चेक करें कर्नाटक PUC 2018 के रिजल्ट

  • कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (kseeb.kar.nic.in) पर लॉगइन करें
  • यहां पर दिख रही लिंक Examination/Result  (Karnataka 2nd II PUC Result 2018) पर क्लिक करें
  • यहां क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा. इसमें आपको अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी
  • सभी जरूरी जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि भरने के बाद सबमिट के बटन को क्लिक करें
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
  • सभी स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट के प्र‌िंट आउट या इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए

रिजल्ट की घोषणा के बाद, बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के तारीखों का ऐलान करेगा. इस एग्जाम के मई महीने में आयोजित होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Apr 2018,12:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT