ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main RESULT 2018 जारी, Paper 1 के टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें

रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो....

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेंट्रल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (CBSE) के ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2018) के नतीजों का ऐलान हो गया है. जेईई मेन्स (JEE Main) रिजल्ट में टॉप स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा. ऐसे में स्टूडेंट अपना रिजल्ट आसानी से jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2018 टॉपर्स की लिस्ट Paper 1-

  • आंध्र प्रदेश से सूरज कृष्णा भोगी (1st AIR Rank)
  • आंध्र प्रदेश से हेमंत कुमार चोडिपिल्ली (2nd AIR Rank)
  • राजस्थान से पार्थ लातूरिया (3rd AIR rank )
  • हरियाणा से प्रणव गोयल (4th AIR rank )
  • तेलंगाना से गट्टू मायत्रया (5th AIR rank )
  • राजस्थान से पवन गोयल (6th AIR rank )
  • राजस्थान से भास्कर अरुण गुप्ता (7th AIR rank )
  • आंध्र प्रदेश से बाकारपु भारत (8th AIR rank )
  • दिल्ली से सिमरनप्रीत सिंह सालुजा (9th AIR rank )
  • तेलंगाना से गोसुला विनायक श्रीवर्धन (10th AIR rank )

JEE Mains 2018 के कट ऑफ मार्क्स

  • कॉमन रैंक लिस्ट: 74
  • OBC - NC: 45
  • SSC: 29
  • ST: 24
  • PwD: -35

बता दें कि बोर्ड ने पहली बार ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया था. ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को और ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रैल को हुई थी.

कैसे करें JEE MAIN 2018 का रिजल्ट चेक?

  • रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
  • गूगल पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in सर्च करें
  • jeemain.nic.in वेबसाइट पर जाएं
  • उसके बाद JEE Main 2018 results के लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा
  • फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा
  • रिजल्ट को आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं

कितने बच्चों ने दिया था एग्जाम

इस बार ऑफलाइन एग्जाम के लिए देश के 112 शहरों में 1621 सेंटर पर आयोजित की गई थी. इस बार जेईई मेन की परीक्षाओं में 11 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस टेस्ट में 646814 लड़के, 266745 लड़कियां और 3 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था.

क्या है JEE एग्जाम

हर साल देशभर में मौजूद NIT, IIT जैसे बड़े इंस्टिट्यूट में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के कोर्स में एडमिशन के लिए ये सीबीएसई JEE एग्जाम करवाती है. इसके अंदर दो एंट्रेंस टेस्ट होता है. पहला JEE Main और दूसरा JEE Advanced.

जेईई मेन एग्जाम क्वॉलीफाई करने वाले कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड में शामिल होते हैं. जेईई एडवांस्ड क्वॉलीफाई करने वाले कैंडिडेट इंडीयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में एडमिशन लेते हैं. JEE Main में जो रैंकिंग आती है उस हिसाब से स्टूडेंट दूसरी सरकारी और प्राईवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

JEE Advance टेस्ट के लिए कितने स्टूडेंट होंगे शामिल

बता दें कि बोर्ड पेपर वन में नंबर के आधार पर जेईई के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी करेगा. रैंक आने के बाद 2,24,000 कैंडिडेट जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई और राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

UP Board Result: 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×