advertisement
मध्य प्रदेश (MP) के बड़वानी जिले के राजपुर इलाके में पुलिस ने पति-पत्नी को धर्म परिवर्तन (religious conversion) के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई प्रकाश चौहान नाम के व्यक्ति की शिकायत पर की है. दरअसल मांदिल के रहने वाले प्रकाश चौहान ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि राजपुर थाना क्षेत्र के एक घर में धर्म परिवर्तन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म से लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है.
राजपुर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि, उन्हें शिकायत मिली थी एक घर में पति-पत्नी ने धर्मांतरण के लिए धार्मिक सभा का आयोजन किया है, जिसमें भोलीभाली गरीब महिलाएं हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के बारे में बताया जा रहा है. इस बारे में प्रकाश चौहान को दो महिलाओं ने बताया था. जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया.
राजेश यादव ने आगे बताया कि,
पुलिस के मुताबिक धारा ¾ धर्मांतरण अधिनियम 1968 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपियों के लिए कुछ महिलाएं थाने के बाहर ही बैठ गईं, और उन्हें छोड़ने की मांग करने लगी. जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी की. तब वहां प्रार्थना सभा चल रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)