बजरंग दल के सदस्य 28 नवंबर को कर्नाटक के हासन जिले में एक प्रार्थना कक्ष में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए घुस गए. सामने आए विजुअल्स में कर्नाटक में बजरंग दल के सदस्यों को प्रार्थना को रोकते हुए और लोगों को प्रार्थना कक्ष से बाहर निकलने के लिए मजबूर करते हुए दिखाया गया है.
घटना बेलूर थाना क्षेत्र की है.
द न्यूज मिनट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "दोनों (बजरंग दल और कम्युनिटी के सदस्य) बहस कर रहे थे जब हम वहां पहुंचे थे. हम लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को हंगामा न करने की चेतावनी दी और भगा दिया."
उडुपी, कोडागु, बेलगावी, चिकबल्लापुर, कनकपुरा और अर्सीकेरे सहित कर्नाटक के कई इलाकों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.
दिल्ली के चर्च में भी तोड़फोड़
ये घटना उस दिन हुई, जब दिल्ली के द्वारका में राइट-विंग ग्रुप के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर एक चर्च में तोड़फोड़ की.
एक पुलिस अधिकारी ने क्विंट को बताया कि, तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीडीएमए के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में चर्च में मौजूद लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया पर शेयर कर रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, द्वारका के चर्च में 28 नवंबर की पहली प्रार्थना हो रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)