Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड से मौत के बाद पति ने किया अंतिम संस्कार, जिंदा लौट आई पत्नी

कोविड से मौत के बाद पति ने किया अंतिम संस्कार, जिंदा लौट आई पत्नी

महिला को 12 मई को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसका पति गदय्या घर लौट आया.

आईएएनएस
राज्य
Published:
i
null
null

advertisement

आंध्र प्रदेश में 75 साल की एक कोविड पीड़ित महिला अपने घर लौटी तो पता चला कि उसके परिवार ने गलती से किसी दूसरी महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. यह घटना बुधवार को कृष्णा जिले के जग्गैयापेट कस्बे में हुई. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, क्रिश्चियनपेट इलाके की गिरिजाम्मा नाम की महिला कोविड से संक्रमित हो गई थी. उसे 12 मई को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसका पति गदय्या घर लौट आया.

पति 15 मई को उसकी हालत जानने के लिए अस्पताल गया तो पाया कि गिरिजाम्मा अपने बेड से गायब थी और अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके पति से कहा कि उसे दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है.

अस्पताल के सभी वॉर्ड की अच्छी तरह से जांच करने के बाद भी गदय्या गिरिजाम्मा का पता लगाने में असफल रहे. आखिर में, अस्पताल के कर्मचारियों ने गदय्या से कहा कि वह अपनी पत्नी को शवगृह में जाकर ढूंढ ले, जब वह शवगृह में गया, तो उसे एक मृत शरीर अपनी पत्नी जैसा लगा. उसने कर्मचारी को बताया कि उसने अपनी पत्नी के मृत शरीर को पहचान लिया है. उसे मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ शव सौंप दिया गया.

घरवाले शव को घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया, दंपति के बेटे रमेश की भी 23 मई को कोविड के कारण मौत हो गई, गदय्या ने मंगलवार को गिरिजाम्मा और रमेश का अंतिम संस्कार एक साथ किया. इस बीच, गिरिजाम्मा, जो अभी भी अस्पताल में थी, ठीक हो गई थी और सोच रही थी कि कोई उसे घर से लेने क्यों नहीं आया, बुधवार को वह खुद घर लौट गई, पत्नी को देखकर गदय्या दंग रह गया, उसे यह एक झटका जैसा लगा और अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. बुजुर्ग जोड़ा अब अपने बेटे रमेश के लिए तड़प रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT