Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश में भावांतर योजना फेल? सड़कों पर फेंके जाने लगे टमाटर

मध्य प्रदेश में भावांतर योजना फेल? सड़कों पर फेंके जाने लगे टमाटर

मध्य प्रदेश में हो रहा है कि टमाटर किसानों  को बुरा हाल 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
मध्य प्रदेश में सही दाम न मिलने से सड़कों पर टमाटर फेंक रहे हैं किसान 
i
मध्य प्रदेश में सही दाम न मिलने से सड़कों पर टमाटर फेंक रहे हैं किसान 
फोटो - ट्विटर

advertisement

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में टमाटर के भाव दो रुपये प्रति किलोग्राम भी नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने टमाटर वहां सब्जी मंडी में सड़क पर फेंक दिया. किसानों का कहना है कि टमाटर पैदा करना नुकसान का धंधा हो गया है, इसलिए इसे सड़क पर फेंक रहे हैं

इससे ठीक दो दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर स्थित शाहगंज इलाके में भी टमाटर के भाव दो रुपये प्रति किलोग्राम न मिलने पर किसानों को कड़ी मेहनत से उगाई गई इस उपज को सड़क पर फेंकने के लिए बाध्य होना पड़ा था. किसान यूनियन संगठन नरसिंहपुर के अध्यक्ष बाबू पटेल ने बताया किसान को टमाटर का उत्पादन करने में जो खर्चा आता है, उसे वह भी नहीं मिल रहा है.

बाबू पटेल ने कहा

मध्यप्रदेश में किसानों की माली हालात बहुत खराब हो गई है और राज्य सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है. 

इसी बीच, मध्यप्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने कहा, प्रदेश में टमाटर पर किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अनाज की तरह साग-सब्जी एवं फलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी इस उपज का भी वाजिब दाम मिले. मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के संयोजक आलोक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में किसानों की माली हालात बहुत खराब हो गई है, क्योंकि राज्य सरकार उनके हितों की रक्षा करने में असफल रही है.

यह भी पढ़ें - कड़कनाथ मुर्गे पर दावे के लिए मध्य प्रदेश ने लॉन्च किया ऐप

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अग्रवाल ने आरोप लगाया

मध्यप्रदेश में किसानों की इतने बुरी दशा हो गई है कि हर रोज प्रदेश में पांच किसान आत्महत्या कर रहे हैं. 

मध्यप्रदेश के कृषि, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने बताया, ‘‘मुझे किसानों द्वारा आज नरसिंहपुर में किये गये विरोध के बारे में पता नहीं है. इसलिए इस पर कुछ कहेंगे. मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से इस पर प्रतिक्रिया के संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में क्यों उठ खड़े होते हैं किसान आंदोलन,जानिए असली वजह?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Apr 2018,10:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT