Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक की तरफ से फायरिंग, सैन्य अधिकारी शहीद

जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक की तरफ से फायरिंग, सैन्य अधिकारी शहीद

2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 27 नागरिक मारे गए हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
(फाइल फोटोः ANI)
i
null
(फाइल फोटोः ANI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में बुधवार को एक जूनियर कमीशंड आर्मी ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तारकुंडी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात जेसीओ पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

पाकिस्तान 2020 की शुरुआत से ही नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता आ रहा है. 2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 27 नागरिक मारे गए हैं और 100 अन्य घायल हुए हैं.

उधर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार मददगारों को बुधवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा, "53 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बीरवाह तहसील के पेथकूत गांव में लश्कर आतंकवादियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया, उनके पास से भारी मात्रा में 'इन्क्रिमिनेटिंग मैटेरियल' बरामद किया गया है.

चारों की पहचान कर ली गई है. शकील अहमद वानी और शौकत अहमद पेथकूत गांव के निवासी हैं जबकि अकीब मकबूल खान और एजाज अहमद डार चेरवानी चरार-ए-शरीफ के रहने वाले हैं. समूह इलाके में सक्रिय लश्कर आतंकवादियों को आश्रय और दूसरी मदद करने में शामिल था.

ये भी पढ़ें- कश्मीर: शोपियां में सरपंच की हत्या के आरोपी समेत 4 आतंकी हुए ढेर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT