ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: शोपियां में सरपंच की हत्या के आरोपी समेत 4 आतंकी हुए ढेर

कश्मीर के शोपियां में छिपे थे चार आतंकी, सुरक्षाबलों ने घेरकर मार गिराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. इन आतंकियों के साथ कई घंटों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी थी, जिसके बाद आखिरकार चारों आतंकियों को मार गिराया गया. इन चारों आतंकियों की जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को कई दिनों से तलाश थी. बताया जा रहा है कि ये सभी कश्मीर में पिछले दिनों हुई कई हत्याओं में शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोपियां जिले के किलूरा इलाके में आतंकियों को छिपे होने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया. पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों को बाहर निकलने पर मजबूर किया गया और सबसे पहले दो आतंकियों को मार गिराया गया. इसके बाद लगातार दोनों तरफ से फायरिंग चलती रही, लेकिन कुछ ही देर बाद बचे हुए बाकी दो आतंकी भी मारे गए.

भारतीय सुरक्षाबल इसे बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के आईजी पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा,

अल बद्र जिले के कमांडर शकूर पारे और सुहैल भट जिसने पिछले दिनों खानमोह के सरपंच की हत्या की थी, इन दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इसके अलावा दो अन्य आतंकियों को मारा गया है, जिनकी पहचान की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×